मुरैना में छापा मारने गई टीम को इतना मिलावटी मावा, दूध और पनीर मिला कि सैंपल लेने के लिए कम पड़ गईं किट

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
मुरैना में छापा मारने गई टीम को इतना मिलावटी मावा, दूध और पनीर मिला कि सैंपल लेने के लिए कम पड़ गईं किट

अमन सक्सेना, MORENA. लम्बे समय से मुरैना नकली, मिलावटी और जहरीले दुग्ध पदार्थों का हब बना हुआ है। तमाम अभियानों और कार्रवाहियों के बावजूद इस गंदे कारोबार में लगे लोग चंद पैसों के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे। पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की एक साझा टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई की तो खुद उनके ही होश उड़ गए। टीम को इतनी बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा ,पनीर और दूध मिला कि वे अपने साथ सैम्पल लेने के लिए जो किट ले गए थे वे भी कम पड़ गईं। 



एक साथ की छापामारी 



पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू किया। इस दौरान अंबाह, सिहोनिया, सिविल लाइन और स्टेशन रोड थानाें की टीम ने चार अलग-अलग जगह छापामार कार्रवाई की। कहीं टूथपेस्ट, डिटर्जेंट व केमिकल से नकली दूध बनाते पाया। कहीं मिलावटी मावा तो कहीं मिलावटी केक बनाने का प्लांट पकड़ा। अंबाह थाने में मिलावटखोर पर एफआइआर हो चुकी थी, जबकि अन्य थाने देर रात तक सेंपलिंग व एफआइआर की कार्रवाई में जुटी थीं। एक दिन में पुलिस ने इतनी जगह मिलावट पकड़ी कि कार्रवाई करने में खाद्य सुरक्षा विभाग हांफ गया। स्टेशन रोड पुलिस द्वारा पकड़ी गई मिलावट सामग्री के सैंपल लेने के लिए ही सामग्री खाद्य सुरक्षा विभाग के पास खत्म हो गई। 



यहाँ हुई कार्यवाही 



अंबाह पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भानपुरा बरवाई गांव में महावीर पुत्र बैजनाथ धाकरे की डेयरी पर छापा मारा, यहां मिलावटी मावा बनता पाया गया। मौके पर 50 लीटर सपरेटा दूध, एक टीन में रिफाइंड आयल और 100 किलाे मावा मिला। मिलावटी मावा बनाने वाले महावीर धाकरे पर एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी ओर सिहोनिया थाना क्षेत्र के पुरावस खुर्द के किशोरीपुरा गांव में  दिनेश तोमर के घर छापा मारा। दिनेश तोमर घर में मिलावटी मावा बनाने का प्लांट चला रहा था, जहां तीन भट्टियां और भारी मात्रा में मिलावट का सामान मिला है जिनमें ग्लूकोज, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, रिफाइंड आयल, आरएम केमिकल, हाइड्रोजन परआक्साइड, लिक्विड डिटर्जेंट आदि मिला है। आरोपित दिनेश तोमर घर से भाग गया। देर रात तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी एफआईआर की कार्रवाई में जुटे हुए थे। 



डेयरी पर टूथपेस्ट, लिक्विट डिटर्जेंट और केमिकल पकड़े



स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अंबाह रोड मुड़िया खेड़ा, एसएस पेट्रोल पंप के पास एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। इस डेयरी पर जो सामग्री मिली उसे देख पुलिस अफसर भी चकरा गए। डेयरी में एक बोरे में टूथपेस्ट के खाली पैकेट मिले हैं, इसके अलावा एक कट्टी में लिक्विड डिटर्जेंट, एक केन में केमिकल पकड़ा है। स्टेशन रोड पुलिस ने दोपहर 12 बजे यह कार्रवाई की और रात 8 बजे तक खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के इंतजार में डेयरी पर ही बैठे रहे। पुलिस ने इस डेयरी से पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। बताया गया है कि इस डेयरी पर टूथपेस्ट, मास्टो डेक्सट्रिन पाउडर, लिक्विड डिटर्जेंट व अन्य केमिकल मिलाकर नकली व मिलावटी दूध बनाया जाता था, जो मुरैना शहर की डेयरी व चिलर प्लांट पर खपाया जाता है। 



मिलावटी मिल्क केक बनाने का प्लांट पकड़ा



सिविल लाइन थाना पुलिस ने सहराना रोड पर एक अनोखी मिठाई की दुकान पकड़ी है। इस प्लांट पर मिल्क केक बनाया जाता है,जो देवपुरी बाबा मंदिर के आसपास लगने वाली दुकानों पर खपाया जाता है। पुलिस की टीम ने इस दुकान से भारी मात्रा में मिल्क केक और उसमें मिलावट के लिए रखे गए वनस्पति व अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोपहर एक बजे के करीब यह कार्रवाई की और देर रात तक कार्यवाही जारी रही।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सैहराना रोड पर भी एक कारखाने पर हुई कार्यवाही जिसमें करीब 400 किलो से अधिक मावा जप्त किया गया है। फूड विभाग के अधिकारी फूड इंस्पेक्टर धर्मेंद्र जैन ने बताया है कि कल से अब तक हुई कार्यवाही में कुल 1000 से अधिक किलो मावा जब्त किया गया। 


Morena मुरैना adulterated Mawa मिलावटी मावा Adulterated Milk Cake Adulterated Food Ingredients मिलावटी मिल्क केक मिलावटी खाद्य सामग्री