जानें आपके शहर में कौन बना महापौर, किसने दी किसको मात, किसने बनाई बढ़त ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जानें आपके शहर में कौन बना महापौर, किसने दी किसको मात, किसने बनाई बढ़त ?

BHOPAL. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम लगातार आने लगे हैं। पहले चरण में 11 नगर निगमों की मतगणना हो रही है। इन 11 नगर निगमों में महापौर पद के चुनावों में दिलचस्प स्थिति बन गई है। सबसे ज्यादा चौकाने वाला मामला सिंगरौली से आया है। यहां आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9149 मतों से जीत गईं। इस तरह मप्र की राजनीति में आप की एंट्री हो गई है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आपके शहर का महापौर कौन बना है, किसने किसको मात दी।



किस शहर में किसका महापौर @4.30 









नगर निगम  


जीते  


  हारे





सतना 


योगेश ताम्रकार, बीजेपी 


सिद्धार्थ कुशवाह, कांग्रेस





खंडवा


अमृता यादव, बीजेपी


आशा मिश्रा, कांग्रेस





सागर  


संगीता तिवारी, बीजेपी


निधि जैन, कांग्रेस





बुरहानपुर


माधुरी पटेल, बीजेपी


शहनाज अंसारी, कांग्रेस





सिंगरौली


रानी अग्रवाल, आप


 चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, बीजेपी





छिंदवाड़ा


विक्रम अहाके, कांग्रेस


अनंत धुर्वे, बीजेपी





उज्जैन


मुकेश टटवाल, बीजेपी


महेश परमार, कांग्रेस





नगर निगम


 आगे


पीछे 





भोपाल


मालती राय, बीजेपी


विभा पटेल, कांग्रेस 





इंदौर


पुष्यमित्र भार्गव, बीजेपी


संजय शुक्ला,कांग्रेस





जबलपुर


जगत बहादुर सिंह, कांग्रेस


डॉ. जितेंद्र जामदार, बीजेपी 





ग्वालियर


शोभा सिकरवार, कांग्रेस    


  सुमन शर्मा, बीजेपी 





BJP हारे Municipal Corporation Chhindwara Won इंदौर कांग्रेस जीते नगर-निगम Lost Bhopal छिंदवाड़ा CONGRESS बीजेपी Ujjain Indore भोपाल elections