GWALIOR: घर बैठे जानें अपना मतदान केन्द्र और मतदाता सूची में अपना क्रमांक,राज्य निर्वाचन आयोग की लिंक पर उपलब्ध है यह जानकारी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  घर बैठे जानें अपना मतदान केन्द्र और मतदाता सूची में अपना क्रमांक,राज्य निर्वाचन आयोग की लिंक पर उपलब्ध है यह जानकारी

GWALIOR News. मतदाता सूची में नाम और अपने मतदान केन्द्र का पता लगाना अत्यंत आसान है। घर बैठे ही अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन, कम्प्यूटर व लेपटॉप इत्यादि के जरिए कोई भी मतदाता अपनी एवं अपने परिजनों की मतदाता पर्ची निकाल सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अपील की है कि यदि किसी मतदाता को मतदाता पर्ची नहीं मिल पाई है तो वह चिंता न करें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक और सर्च इंजन से घर बैठे ही यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यह जानकारी प्राप्त करने के लिये गूगल पर http://mpsecerms.mp.gov.in/SECSearchEngine लिंक पेस्ट कर सर्च करना है। इसके बाद अपना जिला व शहर सिलेक्ट कर मतदाता केवल अपना नाम डालकर मतदाता सूची में अपना क्रमांक और मतदान केन्द्र का पता लगा सकते हैं।



मतदाता पर्ची भी घर बैठे ही निकाल सकते हैं



राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://mplocalelection.gov.in/ पर क्लिक कर अब घर बैठे अपने मतदान केंद्र का पता लगाना तो आसान हुआ ही है, साथ ही कोई भी नागरिक अपनी मतदाता पर्ची भी निकाल सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को बिना किसी असुविधा के अपने और अपने परिजनों व पड़ोसियों की मतदाता पर्ची एवं मतदान केंद्र की जानकारी मुहैया कराने के उद्देश्य से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

         राज्य निर्वाचन आयोग की लिंक को पेस्ट कर गूगल पर सर्च करना होता है। इस लिंक में बताए गए स्थान पर मतदाता पहचान पत्र अर्थात वोटरकार्ड का नम्बर डालकर क्लिक करने से यह पता चल जाता है कि मतदाता सूची में मतदाता का क्रमांक क्या है तथा उसका मतदान केन्द्र कौन सा है।

संपूर्ण वार्ड की मतदाता सूची निकालने के लिए सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाएंगे, इसके लिए गूगल पर राज्य निर्वाचन आयोग लिखना होगा। इसके पश्चात सीधे हाथ पर चुनाव मोबाइल एप के नीचे 98 नंबर पर क्लिक करने पर मतदाता सूची वार्ड-बार निकालने का प्रारूप आ जाएगा ।


कलेक्टर Kaushalendra Vikram Singh मतदाता सूची State Election Commission collector Polling Station जिला निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग Voter List कौशलेंद्र विक्रम सिंह District Election Officer मतदान केंद्र