JABALPUR:बीएसएनएल अधिकारी बताकर जानी केवायसी डिटेल, खाते से उड़ा दिए 1 लाख

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:बीएसएनएल अधिकारी बताकर जानी केवायसी डिटेल, खाते से उड़ा दिए 1 लाख

Jabalpur. जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी रिटायर्ड व्हीएफजे कर्मी से एक जालसाज ने बीएसएनएल अधिकारी बनकर बात की। केवायसी अपडेट करने के नाम पर पीड़ित से जानकारी मांगी और कुछ देर बाद उसे अपने खाते से 1 लाख रुपए निकाले जाने का पता चला। पीड़ित ने अधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 









पुलिस ने बताया कि भुवनचंद्र जोशी व्हीकल फैक्ट्री से रिटायर्ड हैं जिनके पास 15 जुलाई की सुबह फोन आया था। फोन करने वाला ट्रूकॉलर में प्रदीप शर्मा लिखकर आया था। जिसने खुदको बीएसएनएल का अधिकारी बताते हुए मोबाइल की केवायसी के लिए जानकारी मांगी। जानकारी के बाद जालसाज ने यूपीआई कोड मांग लिया। इसके ठीक बाद पीड़ित को मोबाइल पर खाते से दो बार 50-50 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। फिलहाल पुलिस सायबर सेल की मदद से अज्ञात जालसाज की पतासाजी करने में जुट गई है। 



जबलपुर KYC Jabalpur साइबर ठगी 1 लाख रुपए निकाले केवायसी अपडेट बीएसएनएल अधिकारी Jabalpur News Retired Officer CYBER THUGI BSNL