भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टीवल का नॉलेज कुंभ, जाने माने लेखक अनुभव करेंगे साझा

author-image
एडिट
New Update
भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टीवल का नॉलेज कुंभ, जाने माने लेखक अनुभव करेंगे साझा

भोपाल. भारत भवन में होने वोले लिटरेचर फेस्ट में देशभर के जाने माने लेखकों और साहित्यकारों का जमावड़ा लगने जा रहा है। लिट एंड आर्ट फेस्टीवल 25 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। इस आयोजन में 45 सेशन्स के माध्यम से लोग अपने पंसदीदा लेखकों से रूबरू होंगे। इस दौरान लेखक लोगों से अपने जीवन के अनुभव साझा करेंगे। इन तीन दिनों में राजनीति, फिल्मों समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस अयोजन में मशहूर लेखक शोभा डे भी शिरकत करेंगी।



इन विषयों पर होगी चर्चा : लिटरेचर फेस्ट के आयोजक पूर्व आईएएस राघव चंद्रा ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। चंद्रा ने कहा कि भोपाल लिटरेचर फेस्ट में तीन दिनों में वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, राजनीति, फिल्म आलोचना, इतिहास, विरासत, कूटनीति और शिक्षा और जनसंख्या समेत विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।



विदेशी लेखक भी होंगे शामिल : इस आयोजन में सैन्य वीरता और और राष्ट्रीय विचारधारा विषय पर कुछ प्रमुख सत्र रखे गए हैं। जाने माने फ्रांसीसी दार्शनिक और कई पुस्तकों के लेखक पास्कल ब्रूकनर इस आयोजन में शामिल होने जा रहे हैं। आइसलैंड की प्रथम महिला, कनाडाई मूल की लेखिका एलिजा जीन रीड भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। साथ ही मशहूर लेखिका शोभा डे इस कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहेंगी।



आदिवासियों पर विशेष फोकस: लिट फेस्ट में पहली बार पद्मश्री भज्जू श्याम के नेतृत्व में आदिवासी कलाकार कैनवास पर लिव पेंटिग कर लेखकों के ऑटोग्राफ लेंगे। इन ऑटोग्राफ की गई पेंटिंग की निलामी की जाएगी। पेंटिंग की नीलामी से मिलने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा आदिवासी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा। इस साल का शुभंकर पद्मश्री आदिवासी कलाकार भूरी बाई ने विशेष रूप से तैयार किया हैं। बीएलएफ के बैनर के तहत आयोजित कविता प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूली छात्रों को पुरस्कार दिए जाएंगे साथ ही विजेताओं को बीएलएफ में परफॉर्म करने का मौका भी मिलेगा।



भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टीवल का उद्देश्य: 2019 में इस ज्ञान उत्सव की शुरूआत की गई। कोरोना के चलते भी ये श्रंख्ला टूटी नहीं 2021 में ये आयोजन वर्चुअली किया गया था। लिट फेस्ट का मुख्य उद्देश्य किताबों से दूर जा रहे लोगों को किताबों की तरफ वापस मोड़ना है। इस फेस्ट में लोगों को अपने पसंदीदा लेखकों से सवाल जवाब करने का मौका भी मिलेगा।


Rajnath Singh press conference प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनाथ सिंह आदिवासी Shobhaa De शोभा डे भारत भवन Bhopal Literature Fest भोपाल लिटरेचर फेस्ट Aboriginal लेखक Bharat Bhawan writers knowledge kumbh blf Eliza Jean Reid बीएलएफ नॉलेज कुंभ एलिजा जीन रीड