जबलपुर. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी समेत छह न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में पदस्थ रजिस्ट्रार जनरल वाणी को उज्जैन के जिला व सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है। जबकि जबलपुर में पदस्थ रजिस्ट्रार सतर्कता कृष्णमूर्ति मिश्र को नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। इसी तरह सुबोध कुमार जैन को मुरैना से स्थानांतरित कर इंदौर के जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं, राजाराम भारतीय को बालाघाट से मुरैना, हितेन्द्र सिंह सिसोदिया को नरसिंहपुर से टीकमगढ़ और दिनेश चंद्र थपलियाल को भिंड से स्थानांतरित कर बालाघाट का जिला सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। सभी जजों को तीन मार्च से पहले नवीन पदस्थापना में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्ति
/sootr/media/post_attachments/1b2b257808fe6950c145e17128a3e367774d1bb188e257a5372d9804055ae4d2.jpg)
/sootr/media/post_attachments/514554a873e1e3a61e4dcb5b3f3b41f201da084b41ee19b2740293350f0708d6.jpg)
/sootr/media/post_attachments/0e500ab1d8406ec34e20fc3e264855a9098bb18aa081404ecc3a477d060b3ce5.jpg)
/sootr/media/post_attachments/46d9c72fda2c89b5954701b5813cf060972c5bf1b96d4b49a2c1cc4649ed8bf6.jpg)
/sootr/media/post_attachments/e13481606e2b596872951e140ee80246965b2cd179f2fbee547c244bf1ced674.jpg)