BHOPAL. डाक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर एमपी में कार्रवाई हो सकती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर करने की बात कही है। गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि एमपी में फिल्म को प्रतिबंधित किया जाए, इस पर भी विचार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश और दिल्ली में काली के पोस्टर को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है। फिल्म काली का पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में अभिनेत्री को काली के रूप में दिखाया गया है। एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का झंडा है। पोस्टर में उन्हें सिगरेट पीते भी दिखाया गया है।
डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ केस
फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ यूपी पुलिस ने लखनऊ (Lucknow) और गोंडा (Gonda) में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया है। इसके अलावा, काली फिल्म की डायरेक्टर लीना पर शांति भंग, पूजा व धार्मिक स्थल के अपमान का आरोप है। एफआईआर में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा एसोसिएट और एडिटर श्रवण ओनाचन को नामजद किया गया है। उत्तर प्रदेश में fir दर्ज होने इसे पहले लीना मणिमेकलाई के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि उनकी आईएफएसओ यूनिट (IFSO Unit) ने ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में आईपीसी (IPC) की धारा 153A और 295A के तहत केस दर्ज की है।