Jabalpur. सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिन स्कूलों से शिक्षकों को चयनित किया गया वहां विकल्प के रूप में अन्य टीचर्स नहीं भेजे जा रहे। इससे चयनित शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जा रहा। इस मामले को लेकर प्राचार्यों ने स्कूल संचालनालय को पत्र लिखा है।
मॉडल हाई स्कूल से चयन
शासकीय मॉडल हाई स्कूल से 7 टीचर्स का चयन हुआ है।लेकिन इनको रिलीव नहीं किया गया। इस बारे में पंडित लज्जा शंकर झा शास, मॉडल हाई स्कूल के प्राचार्य मुकेश तिवारी का कहना है कि हमारे यहां शिक्षकों के पहले से 5 पद खाली हैं। यदि 7 शिक्षकों को रिलीव कर देंगे तो 12 पद खाली हो जायेंगे। इससे स्कूल कैसे चलेगा। मॉडल हाई स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय है।यहां शिक्षकों की नियुक्ति की विशेष प्रक्रिया होती है।इस संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा है।
सीएम राइज स्कूल का कायाकल्प
जबलपुर जिले में 10 सीएम राइज स्कूल हैं। इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए सवा करोड़ की राशि दी गई है। शासकीय स्कूल मेडिकल को 16लाख, शासकीय स्कूल अधारताल को 16 लाख, शासकीय स्कूल करौंदी ग्राम को 16 लाख, शासकीय स्कूल बरेला 10 लाख, शासकीय स्कूल कुण्डम को12 लाख, शासकीय स्कूल मझौली को 12 लाख, शासकीय स्कूल पाटन को 12 लाख, शासकीय स्कूल सिहोरा को12 लाख , शासकीय स्कूल सिंगोद को10 लाख शासकीय स्कूल चरगवां को 10 लाख रुपए की राशि दी गई है।
Video- OP Nema