छतरपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक किसान ने दीवाल पर सुसाइड नोट (suicide note) लिख फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना बीती रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईशानगर (Ishanagar) थाना क्षेत्र के पचलोरन पुरवा में रहने वाले अशोक पांडे का अपने ही चाचा एवं चचेरे भाइयों के साथ जमीनी विवाद (land dispute) चल रहा था। मृतक अशोक पांडे के भाई महेंद्र का कहना है कि हमारी पैतृक जमीन पर चाचाओं का कब्जा था। आरोपी चाचा बालादीन पांडे ना तो जमीन पर खेती करने दे रहे थे और ना ही जमीन का बंटवारा कर रहे थे।
जमीन को लेकर रहता था परेशान
मृतक अशोक पांडे की तीन बेटियां एवं एक बेटा है। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मृतक अशोक अपनी जमीन और खेती-बाड़ी को लेकर बेहद परेशान था। वह लगातार अपने परिवार के लोगों से इस बात का जिक्र भी कर रहा था। वह कहता था कि अगर जमीन नहीं मिली तो उसकी तीन बेटियों उसके बेटे एवं उसकी बुजुर्ग मां का क्या होगा। जमीन बंटवारे के लिए अशोक कई बार अपने चाचा के पास गया। हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन उसके चाचा ने उसकी कोई बात नहीं सुनी।
-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube