VIDISHA : लेप्रोस्कोपिक हार्निया ऑपरेशन सम्मेलन और वर्कशॉप की शुरुआत, 400 नए सर्जन देखेंगे और सीखेंगे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA : लेप्रोस्कोपिक हार्निया ऑपरेशन सम्मेलन और वर्कशॉप की शुरुआत, 400 नए सर्जन देखेंगे और सीखेंगे

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा के शासकीय अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय एडवांस लेप्रोस्कोपिक हार्निया ऑपरेशन सम्मेलन और वर्कशॉप की शुरुआत हुई। इस सम्मेलन में मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई के लगभग 10 प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों के सीनियर सर्जन हार्निया का ऑपरेशन करेंगे। इस ऑपरेशन का डेमोंसट्रेशन लाइव टेलीकास्ट भोपाल के जहांनुमा पैलेस होटल में किया जा रहा है। जिसे लगभग 400 नए सर्जन देखेंगे और सीखेंगे। नए सर्जन सवाल भी करेंगे। इस डेमोंसट्रेशन का सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी लाइव टेलीकास्ट हो रहा है और इसको सीखने की दृष्टि से लगभग 35 विदेशी सर्जन ने रजिस्ट्रेशन कराया है।



मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसी कार्यशाला



शासकीय अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर नंदेश्वर इस कार्यशाला को विदिशा मेडिकल कॉलेज और मध्यप्रदेश के लिए गौरवशाली ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक मानते हैं। इस प्रकार की कार्यशाला मध्यप्रदेश में पहली बार हो रही है। सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर परमहंस ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज को सही ढंग से शुरू हुए सिर्फ 8 महीने हुए हैं। इन 8 महीने में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन वास्तव में एक उपलब्धि है इससे देश के सर्जन ही नहीं विदेश के सर्जन भी लाभान्वित हो रहे हैं।



'नए सर्जनों के लिए उपलब्धि'



इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल से आए सीनियर सर्जन डॉ. आशुतोष सोनी ने कहा कि नए सर्जनों के लिए उपलब्धि है। इस आयोजन को विदिशा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर सुनील नंदेश्वर और डॉक्टर परमहंस के विशेष प्रयासों का परिणाम बताया।


विदिशा विदिशा की खबरें MP MP News देखेंगे और सीखेंगे मध्यप्रदेश की खबरें 400 नए सर्जन Vidisha News वर्कशॉप की शुरुआत लेप्रोस्कोपिक हार्निया ऑपरेशन सम्मेलन Laparoscopic Hernia Operation Conference see and learn 400 new surgeons started Workshop मध्यप्रदेश Vidisha
Advertisment