जबलपुर में बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन किया गया जब्त, कठौंदा के वेस्ट एनर्जी प्लांट में होगी नष्ट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन किया गया जब्त, कठौंदा के वेस्ट एनर्जी प्लांट में होगी नष्ट

Jabalpur. देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग चुका है। लेकिन बावजूद इसके अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्णतः बंदिश नहीं लग पा रही है। जिसके चलते प्रशासन ने जबलपुर के मनमोहन नगर इलाके के दो गोदामों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से कई टन अमानक पॉलीथिन को जब्त किया है। गोदामों में पड़े इस अमानक पॉलीथिन की मात्रा बहुत ज्यादा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौके पर सैकड़ों टन सिंगल यूज प्लास्टिक मौजूद है। 



जब्त प्लास्टिक से बनेगी बिजली



प्रशासन ने इस अमानक प्लास्टिक को कठौंदा स्थिति वेस्ट एनर्जी प्लांट में नष्ट कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि अब इस अमानक पॉलीथिन से कठौंदा स्थित एस्सल ग्रुप   के प्लांट में बिजली बनाई जाएगी। 



मुखबिर से मिली थी सूचना



दरअसल बैन के बावजूद जबलपुर के बाजारों में आसानी से सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां दिखाई दे रही थीं। छोटे व्यापारियों पर जुर्माने की कार्रवाई के बजाय प्रशासन ने सीधे पॉलीथिन के बड़े आढ़तियों को निशाना बनाया है। मुखबिर की सूचना पर नगर निगम प्रशासन की टीम ने मनमोहन नगर स्थित गोदामों पर दबिश दी और लाखों रूपए की कीमत के सैकड़ों टन माल को जब्त कर लिया है। 



गोदाम संचालक पर भी हो कड़ी कार्रवाई



जानकारों का मानना है कि प्रशासन की इस कार्रवाई से बैन के बावजूद सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को दबा कर बैठे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं यदि प्रशासन गोदाम संचालक पर भी कड़ी कार्रवाई कर दे तो फिर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर लगाया हुआ बैन मुकम्मल तौर पर जमीन पर दिखाई देने लगेगा। 


Jabalpur Large quantity of non-standard polythene seized in Jabalpur प्लास्टिक बैनः जबलपुर में बड़ी कार्रवाई कठौंदा के वेस्ट एनर्जी प्लांट में होगी नष्ट