Bhopal. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए आखिरी मौका है। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज 3 जून आखिरी तारीख है, और समस्त ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का भी आखिरी मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की जानकारी ले सकते है।
दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी मिला मौका
इस बार MPPSC की परिक्षा के लिए दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। मध्यप्रदेश के मूल निवासी को जीवित रोजगार पंजीयन आवेदन करते समय आवश्यक नहीं होगा लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में जीवित प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने से पहले नोटिस को ध्यान से पढ़ें। इसके तहत 467 पदों पर भर्ती की जाएगी।
28 को जारी होगा एडमिट कार्ड
MPPSC इंदौर ने जारी शुद्धि पत्र के अनुसार, पूर्व में स्थगित कर दी गई थी। राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 3 जुलाई 2022 को इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्रों पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की OMR आधारित ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 28 जून 2022 से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे जहां से उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। उनके आधार पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
हाईकोर्ट ने मामले में दी राहत
मप्र लोक सेवा आयोग ने सहायक इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन 30 दिसंबर 2021 को आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in पर जारी किया था। इस विज्ञापन के द्वारा विज्ञापित पदों की पूर्ति के लिए 22 मई 2022 को इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर स्थित केंद्रों पर परीक्षा होना था, लेकिन इसमें राज्य के मूल निवासी को ही मौका दिया था। जिसके बाद मामला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पहुंचा और हाईकोर्ट ने राहत देते हुए दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को भी इसमें शामिल करने का आदेश दिया, जिसके बाद आयोग द्वारा दूसरा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
महत्वपूर्ण बातें
- मध्यप्रदेश शासन की सेवा में कार्यरत शासकीय/निगम/मंडल/उपक्रम/आयोग/बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्था के कर्मचारी और नगर सैनिक अभ्यर्थी को विभाग कार्यालय द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र को मान्य किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- एमपी के मूल निवासी और दूसरे राज्यों के आवेदकों को 25 मई से 3 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है।