Madhya Pradesh: नगरीय निकाय चुनाव का अंतिम चरण संपन्न; 5 निगम, 40 पालिका और 169 परिषद के लिए हुई वोटिंग, 72 फीसदी हुआ मतदान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: नगरीय निकाय चुनाव का अंतिम चरण संपन्न;  5 निगम, 40 पालिका और 169 परिषद के लिए हुई वोटिंग, 72 फीसदी हुआ मतदान

BHOPAL. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) संपन्न हो गए हैं। निकाय चुनाव के अंतिम चरण के लिए आज यानी 13 जुलाई को मतदान हुआ। आज प्रदेश की 5 नगर निगम (municipal corporation), 40 नगर पालिका (Municipality) और 169 नगर परिषद (Municipal Council) के लिए मतदान हुआ। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा शाम 5 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगभग 72 फीसदी मतदान हुआ। 5 नगर निगम में सबसे ज्यादा रतलाम में 70% वोट डाले गए।





नीमच में हुआ सबसे अधिक मतदान





मध्य प्रदेश के 43 जिलों के 214 निकायों में सुबह 7 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ था। शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। दूसरे चरण में 49 लाख 9 हजार मतदाता प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे। सबसे ज्यादा मतदान 85% नीमच जिले में हुआ और सबसे कम मुरैना में 55 फीसदी। वहीं, भोपाल में 78% वोटिंग हुई। जनसंपर्क संचालनालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक महिलाओं में 70.1 प्रतिशत, पुरुषों में 73.9 प्रतिशत ने वोट डाले हैं। 





इन क्षेत्रों में गरमाया माहौल





रतलाम में मतदान केंद्र क्रमांक 269 और 270 पर हंगामा हो गया। पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया और धरने पर बैठ गए। रायसेन में फर्जी मतदान करते हुए युवक पकड़ा गया। इसके बाद यहां कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। आगर नगर पालिका के वार्ड 5 से बीजेपी प्रत्याशी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भिड़ गए। पुलिस ने लाठियां मार कर भीड़ को तितर-बितर किया। मुरैना जिले में बसपा की महापौर पद की प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए वोटर्स पर दबाव बना रही थी, इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने उसे खदेड़ दिया। टीकमगढ़ के वार्ड नंबर 1 में मतदान के दौरान विवाद हो गया। बीजेपी विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच झड़प हो गई। जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इस झड़प में विधायक के भाई को मामूली चोटें आई हैं, जिसकी शिकायत दर्ज कराने वे कोतवाली पहुंचे। 





कांग्रेस-बीजेपी ने ये किया दावा





6 जुलाई को 11 नगर निगमों में मतदान हुआ था। वहीं 13 जुलाई को 5 निगमों के लिए मतदान हुआ है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी को इस बार के चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा। दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का भी दावा है कि प्रदेश में इस बार निकाय चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। 



 



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी Election Commission चुनाव आयोग Municipal Corporation नगर-निगम Municipal Council urban body elections नगरीय निकाय चुनाव नगर परिषद municipality नगर पालिका