जबलपुर में वकील ने की आत्महत्या, अधिवक्ता मृतक साथी का शव लेकर पहुंचे कोर्ट, जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जबलपुर में वकील ने की आत्महत्या, अधिवक्ता मृतक साथी का शव लेकर पहुंचे कोर्ट, जमकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठी चार्ज 

राजीव उपाध्याय, Jabalpur.जबलपुर हाई कोर्ट के वकील अनुराग साहू ने शुक्रवार को घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद अन्य साथी वकीलों ने हंगामा कर दिया। कोर्टं में आकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि साहू कोर्टं में रेप के आरोपी पुलिस अफसर संदीप अयाची की जमानत के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे थे। वहीं आरोपी पुलिस अफसर की ओर से वकील मनीष दत्त पैरवी कर रहे थे। यह मामला जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में चल रहा है। सुनवाई के दौरान ही दोनों वकीलों में व्यक्तिगत बहसबाजी हो गई। जिसके बाद वकील अनुराग साहू घर पहुंचे और फंदे पर झूल गए। इस घटना के बवाल मच गया। अन्य वकील इस घटना के बाद भड़क उठे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कोर्ट में खबर की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार और कैमरमैनों के साथ मारपीट की गई है।



शव लेकर हाई कोर्ट पहुंचे वकील



जानकारी मिलते ही कोर्ट के सभी वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया और कोर्ट में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की। साथ ही वकील कोर्ट में ही धरने पर बैठ गए।



लाठीचार्ज और आगजनी भी हुई



हाईकोर्ट में स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज किया।  वकीलों ने अधिवक्ता मनीष के चैंबर समेत दूसरे वकीलों के चैंबर में भी आग लगा दी। तोडफ़ोड़ भी कर दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी वकीलों ने लौटा दिया। बताया जा रहा है कि हंगामा कर रहे अधिकतर वकील जिला कोर्ट के हैं।



पत्रकारों के साथ भी मारपीट



बताया जा रहा है कि कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों के साथ भी वकीलों ने मारपीट की। हाई कोर्ट पत्रकार-कैमरामैनों के मोबाइल तोड़ दिया। कुछ पत्रकारों के हाथ-पैर में चोटे आईं हैं।



मामले की जांच जारी है-एसपी



पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा ने बताया कि अधिवक्ता की आत्महत्या करने के बाद वकीलों ने कोर्ट में विरोध प्रदर्शन किया इसी दौरान एक अधिवक्ता के चेंबर में तोडफ़ोड़ की गई है। मामले की जांच जारी है।



प्रदेश में कल अधिवकताओं का प्रतिवाद दिवस 



हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता द्वारा आत्महत्या कर लेने को गंभीरता से लेते हुए स्टेट बार कौंसिल ने शनिवार को सम्पूर्ण प्रदेश में अधिवक्ताओं का एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस बुलाया है। स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने हाई कोर्ट सहित प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील अधिवक्ता संघों से अपील की है की वे प्रतिवाद दिवस मनाते  हुए सभी अधिवक्ता न्यायलयों से विरक्त रहें। स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष  आर के. सिंह सैनी ने बताया की जबलपुर के अधिवक्ता अनुराग साहू ने तंग आकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी जिसे उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अन्याय बताते हुए अधिवक्ता हित में सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर प्रतिवाद दिवस को सफल बनाने की अपील की। सैनी ने बताया की हाई कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान  पुलिस द्वारा बेरहमी से अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया जिससे वे स्वयं वा कई अधिवक्ता बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की बर्बरता पर कार्यवाही हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा।




Jabalpur High Court Jabalpur News Lawyers protest in Jabalpur Uproar in Jabalpur High Court Lawyer suicide in Jabalpur Lawyer Anurag Sahu Suicide जबलपुर न्यूज जबलपुर हाईकोर्ट न्यूज जबलपुर हाईकोर्ट में हंगामा जबलपुर में वकील ने खुदकुशी वकील अनुराग साहू सुसाइड