NEEMUCH. नीमच के कोर्ट परिसर में शुक्रवार को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा और वकील प्रवीण मित्तल ने एक बुजुर्ग हनीफ कसाई को बेहरमी से पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग को लात-घूसों से पीटा जा रहा है। कोर्ट परिसर में वकीलों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।
कोर्ट परिसर में वकीलों की गुंडागर्दी..
नीमच में कोर्ट परिसर में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा और वकील प्रवीण मित्तल ने एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। @CMMadhyaPradesh @drnarottammisra @collectornemuch @SPNEEMUCH #TheSootr pic.twitter.com/41O2xEwyDG
— TheSootr (@TheSootr) September 18, 2022
कहासुनी के बाद हुई हाथापाई
पक्षकार हनीफ कसाई के साथ प्रवीण मित्तल और संघ के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने लात-घूसों से मारपीट की। वीडियो में मारपीट करते हुए वे साफ दिखाई दे रहे हैं। पक्षकार के पिता हनीफ कसाई और वकीलों के बीच कहासुनी हुई। इसके विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। वकील प्रवीण मित्तल ने बताया कि बुजुर्ग एक वकील के पक्षकार के पिता हैं। भरण-पोषण के मामले में वे फीस नहीं दे रहे थे और दी हुई फीस भी वापस मांग रहे थे। इसको लेकर विवाद हुआ और उन्होंने वकीलों को अपशब्द कहे, उन्होंने वकील के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने वकील का कॉलर पकड़ लिया था।
'मारपीट नहीं, बीच-बचाव कर रहे थे'
वकील प्रवीण मित्तल का कहना है कि वे मारपीट नहीं कर रहे थे, बीच-बचाव कर रहे थे। इस वीडियो को मारपीट बताकर प्रसारित किया जा रहा है। जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बुजुर्ग के साथ लात-घूसों से मारपीट की जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि वकील प्रवीण मित्तल और विनोद शर्मा के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।