GWALIOR. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Power Minister Pradyuman Singh Tomar) के शहर में बिजली विभाग (Power Department) की बड़ी लापरवाही सामने आई...यहां शिव बिहार कॉलोनी में संजीव कनकने (Sanjeev Kanakne) जो पेशे से वकील हैं उनका बिजली बिल देखकर हर कोई हैरान है...वकील साहब का जो बिल आया वो 34195325293 था..यह बिल देखने के बाद परिवार को लगा की कोई गड़बड़ हुई होगी....लेकिन जब उन्होंने इसे ऑनलाइन चेक किया तो यही रकम दिखी..इसके बाद हालत यह हुई की वकील साहब और उनकी बेटी का बीपी बढ़ गया और उन्हें हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया...इसके बाद विभाग ने जांच की तो पता चला कि बिजली कर्मचारी (Electricity Employee) ने बिल की राशि में मीटर रीडिंग की जगह गलती से सर्विस नंबर भर दिया था....इसके चलते यह बिल जनरेट हुआ...इस गलती पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक कर्मचारी को बर्खास्त (Dismissed), तो दूसरे को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है...साथ ही जूनियर इंजीनियर को नोटिस (Notice) जारी किया है...अब घर का बिल घटाकर 1300 रुपए कर दिया गया है....