नीमच में पक्षकार और वकील के बीच विवाद, वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोर्ट का काम ठप

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
नीमच में पक्षकार और वकील के बीच विवाद, वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोर्ट का काम ठप

NEEMUCH. नीमच जिला न्यायालय में अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। वकील और पक्षकार के बीच हुए विवाद में वकीलों पर भी केस दर्ज करने पर वकीलों में आक्रोश है। वकीलों की मांग है कि जब तक केस दर्ज नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 



वकील और पक्षकार में विवाद, जमकर हुई मारपीट 



बीते दिनों एक पक्षकार और वकील के बीच कोर्ट परिसर में फीस को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद बढ़ते देख भीड़ इकट्ठा हो गई। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। अभिभाषकों के अनुसार पक्षकार की ओर से जो वकील केस लड़ रहे थे। पक्षकार ने उनके साथ न केवल मारपीट की बल्कि जाति सूचक शब्दों के साथ गालियां भी दी। वकील की रिपोर्ट पर एट्रोसिटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दिया गया। किंतु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय उसकी शिकायत पर बिना जांच के वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी। इस बारे में एसपी को ज्ञापन भी दिया लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। 



वकीलों के खिलाफ केस दर्ज होने से संघ नाराज



वकीलों के खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट से नाराज अभिभाषक संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरूआत की है। उन्होंने कहना है कि जब तक वकील के खिलाफ दर्ज किया केस वापस नहीं लिया जाता, तब तक अभिभाषकों की हड़ताल जारी रहेगी। इधर एसपी का कहना है कि वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है। अभिभाषक संघ से लगातार चर्चा हो रही है, जनता की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल खत्म करने को कहा है। अभिभाषकों की जो भी मांग है उसके अनुरूप वे तथ्य प्रस्तुत करें तो जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

 


Demonstration of lawyers Neemuch fight between parties and lawyers Neemuch work stopped due to going on strike नीमच में वकीलों का प्रदर्शन नीमच में पक्षकार और वकीलों में मारपीट हड़ताल पर जाने से का काम बंद