अविनाश नामदेव, VIDISHA. बरसात का समय खत्म हो चुका है लेकिन बारिश है कि जाने का नाम नहीं ले रही है। मौसम की मार से किसान परेशान हैं, फसलें बर्बाद हो रही हैं। बरसात के चलते आए दिन अप्रिय घटनाएं हो रही है। मध्य प्रदेश के विदिशा में आफत बनकर बारिश बरसी। यहां 2 जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आसमान ने बरपाया कहर
10 अक्टूबर सोमवार को विदिशा में हल्की बारिश और गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई। आसमान ने कहर बरपाया। पहला हादसा त्योंदा इलाके के भिलाय गांव में हुआ। यहां खेत पर काम कर रहे 6 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे 2 सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही त्योंदा तहसीलदार दिलीप कुमार,आर आई दुर्गेश राठौर समेत राजस्व अमला और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। परिजनों से चर्चा कर घटना के बारे में जानकारी ली। और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।
खेत पर काम करते समय हुआ हादसा
भिलाय गांव में रहने वाले 35 साल के शोभाराम और उनका छोटा भाई कल्लू आदिवासी उम्र 20 साल समेत गांव के ही रहने वाले चार लोगों के साथ खेत में थ्रेसर से गुहाई का काम कर रहे थे। उसी दौरान आकाशीय बिजली खेत में जा गिरी, जिसकी वजह से खेत में काम कर रहे ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। देर शाम सभी लोगों को त्योंदा शासकीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद शोभाराम आदिवासी और छोटा भाई कल्लू आदिवासी को मृत घोषित कर दिया। इनके अलावा लाल सिंह आदिवासी, भगवान सिंह, तुलाराम, शिवराज का इलाज त्योंदा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
जरोली गांव में भी गिरी आकाशीय बिजली
वहीं दूसरे हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से 35 साल के युवक की मौत हो गई। ये हादसा पठारी थाना इलाके के जारोली गांव में हुआ। यहां खेत पर काम कर रहे बलराम यादव पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे बलराम की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।