भोपाल. भोपाल में लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (बीएलएफ) का आयोजन होने जा रहा है। चौथा संस्करण की शुरुआत 25 मार्च को होगी। भोपाल के भारत भवन में कार्यक्रमों का आयोजित किया जाएगा। ये आयोजन तीन दिनों तक चलेगा। इस महोत्सव में जाने-माने विचारक, लेखक, पूर्व नौकरशाह, पर्यावरणविद् सहित अन्य हस्तियां हिस्सा लेंगी।
आज यानि 10 मार्च को पूर्व आईएएस अधिकारी एवं बीएलएफ का आयोजन करने वाली संस्था सोसाइटी फॉर कल्चर एंड एनवायरनमेंट के अध्यक्ष, राघव चंद्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल (बीएलएफ) का चौथा संस्करण 25, 26 और 27 मार्च को भोपाल के भारत भवन में आयोजित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण बीते सालों में यह आयोजन नहीं हो पाया था।
उन्होंने कहा कि इस फेस्टीवल का उद्देश्य अच्छे साहित्य को बढ़ावा देना है। साथ ही शहर के युवाओं के बीच में साहित्य को पहुंचाना है। उनका कहना है कि हमारा प्रयास इस आयोजन को ’ज्ञान उत्सव’ के रूप में विकसित करना है। इस आयोजन में स्वतंत्र विचारक, शिक्षाविद्, लेखक, समाज के प्रबुद्ध नागरिक और अनुभवी नौकरशाह अपने विचारों, अनुभव और अपनी नई साहित्यिक रचनाओं पर चर्चा करने और प्रस्तुत करने के लिए शामिल होते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल फिर से बीएलएफ, जो पहले से ही राजधानी के सांस्कृतिक और साहित्यिक कैलेंडर में एक प्रमुख कार्यक्रम है, का आयोजन मप्र सरकार के संस्कृति और पर्यटन विभाग की साझेदारी में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार स्थापित लेखकों के साथ-साथ हमने नए विचारकों को भी आमंत्रित किया है।
यह कार्यक्रम एमपीटी, संस्कृति विभाग, एसआईएसटीईसी, भोपाल, टाटा एजुकेशन, कोल इंडिया और वर्धमान, इंडिया ऑयल और अन्य धर्मार्थ समूहों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।