लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को इंदौर में अपनी टांग खिंचाई का डर, फिर भी आने की कर रहे हैं तैयारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को इंदौर में अपनी टांग खिंचाई का डर, फिर भी आने की कर रहे हैं तैयारी

संजय गुप्ता, INDORE. अपने जमाने में मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों का सामना बिना हेलमेट पहनकर करने वाले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को इंदौर आने से पहले डर सता रहा है। यह डर उन्हें बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, एमपी रणजी टीम के पूर्व विकेटकीपर और एमपीसीए के सचिव नरेंद्र मेनन का है, जो अंपायर नितिन मेनन के पिता भी हैं। उन्हें डर क्यों लग रहा है, यह खुद उन्होंने 28 सितंबर की रात को तिरूवनंतरपुरम में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी20 मैच की कामेंट्री के दौरान साथी आकाश चोपड़ा को बताया। उन्होंने कहा कि इस बार मुंबई को हराकर एमपी की टीम रणजी ट्राफी की चैंपियन बनी है। मैं हूं तो मुंबईकर, अब इंदौर जाऊंगा तो वहा पर जगदाले और मेनन मेरी टांग खिचांई करेंगे, बोलेंगे हमारी टीम ने आपकी मुंबई को हरा दिया। खिंचाई तो होगी और मजा भी बहुत आएगा। मैं इंदौर आने की तैयारी कर रहा हूं।



इंदौर बहुत ही प्यार शहर- आकाश चोपड़ा 



सुनील गावस्कर के साथ कामेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सहमति जताते हुए कहा कि इंदौर बहुत ही प्यार शहर है। यहां का होलकर स्टेडियम अद्भुत है। इसकी खासियत है कि यहां का हर स्टेंड किसी ना किसी दिग्गज खिलाडियों के नाम पर है (जैस सचिन तेंडुलकर, अनिल कुंबले, सीएक नायडू, सुनील गावस्कर आदि)। वैसे भी वहां कि पिच तिरूवनंतपुरम जैसी नहीं होने वाली है कि इतने कम रन बने और गेंद स्विंग हो। वहां की पिच पर काफी रन होते हैं, तो दर्शकों को मैच का पुरा मजा आता है। हम सभी को इंदौर में इस मैच का इंतजार रहेगा।



3 अक्टूबर को इंदौर आएंगी टीमें 



दो अक्टूबर को सीरीज का दूसरा मैच गुवाहटी में होना है। इसके बाद दोनों टीमें वहां से तीन अक्टूबर को दोपहर तक इंदौर पहुंचेंगी। मैच के बीच ज्यादा अंतराल नहीं है, इसलिए दोनों टीमों के प्रैक्टिस करने की संभावना काफी कम है। हालांकि संभव है चार अक्टूबर की सुबह कुछ खिलाडी मैच प्रैक्टिस कि लिए आएं।


MP victory in Ranji Trophy Sunil Gavaskar fears coming to Indore आकाश चोपड़ा का होलकर स्टेडियम से प्यार रणजी ट्रॉफी में एमपी की जीत सुनील गावस्कर को इंदौर आने में लग रहा डर Akash Chopra love for Holkar Stadium
Advertisment