SIDHI: मध्यान्ह भोजन में गिरी छिपकली, 26 बच्चों की बिगड़ी तबियत 

author-image
Brijesh Pathak
एडिट
New Update
SIDHI: मध्यान्ह भोजन में गिरी छिपकली, 26 बच्चों की बिगड़ी तबियत 

SIDHI. मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर जाने से 26 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है जिनमें 6 बच्चों की हालत ठीक नहीं थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।  डॉक्टरों ने बच्चों की हालत फिलहाल ठीक बताई है।बता दें कि  शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल की उत्तर टोला में मध्यान्ह भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत खराब होने लगी। जिसकी सूचना बहरी अस्पताल को दी गई। सूचना मिलते ही डॉ आरबी सिंह मौके पर पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि भोजन में छिपकली गिर गई थी। 



इनकी बिगड़ी तबीयत




 भोजन करने के बाद शिवम साहू 11 वर्ष, अंकित कोल 12 वर्ष, अमर जायसवाल 12 वर्ष, राम गोपाल जायसवाल 11, वर्ष दीपक वर्ष 10, इंद्र लाल कॉल 12 वर्ष, मनीष साहू 11 वर्ष, राजेश साहू 12 वर्ष,अंजलि साहू 8 वर्ष, साहू साहू 9, लव कुश साहू 7 वर्ष, अंकित विश्वकर्मा 10 वर्ष, प्रभाकर विश्वकर्मा 11 वर्ष ,अर्जुन रावत 8 वर्ष,ओम प्रकाश रावत 9 वर्ष,कुश रावत 10 वर्ष, चंदा साहू 12 वर्ष, अशोक रावत 12, रेशमा रावत 12 वर्ष, जितेंद्र कुशवाहा 11 वर्ष, महेश कुशवाहा 2 वर्ष, सुधा रावत 10 वर्ष, रसीद कुशवाहा 12,  अवंती कुशवाहा 2 वर्ष, कोमल रावत 10 वर्ष की तबीयत बिगड़ गई है।


शासकीय स्कूल स्कूल के छात्र बेहोश मध्यान्ह भोजन में छिपकली MP News जिला अस्पताल District hospital sidhi Government school School students Lizard in Mid day meal Sidhi news Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ सीधी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी