इंदौर में लेबर इंस्पेक्टर ने मांगी 25 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर में लेबर इंस्पेक्टर ने मांगी 25 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

संजय गुप्ता, INDORE. भ्रष्टाचार के लिए जीरो टालरेंस नीति के लिए बार-बार सख्ती की बात कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश को ताक पर रखकर रिश्वतखोर अधिकारियों की डिमांड जारी है। इसी के तहत इंदौर श्रम कार्यालय में काम करने वाले लेबर इंस्पेक्टर मनोज सिंह तोमर पिता सोबरन सिंह को लोकायुक्त इंदौर ने रंगे हाथों पकड़ा है। 



यह है मामला



फरियादी शिवानी शर्मा ने बताया था कि उनकी एक फर्म tirupati herbs 202 NM कुंजीर एवेन्यू अंजनी नगर इन्दौर में थी जो अब बंद हो चुकी है। जिसका निरीक्षण श्रम निरीक्षक मनोज सिंह तोमर द्वारा किया गया था। निरीक्षण के दौरान फर्म में निरीक्षक द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के लेबर होने ,उनको कम वेतन देने , बोनस नहीं देने, लेबरों के खातों में वेतन नहीं देने तथा ESIC बीमा ना होने की कमी बताकर प्रकरण बनाया था। इसके निराकरण कराने के एवज में आरोपी सिंह तोमर द्वारा 25, हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसे लेकर एसपी लोकायुक्त को शिकायत की गई। इसके बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई जिसमें आरोपी दस हजार नकद लेते हुए पकड़ा गया।





इंदौर में लोकायुक्त कार्रवाई Indore News घूसखोर लेबर इंस्पेक्टर गिरफ्तार लेबर इंस्पेक्टर रिश्वत लेते धराया labor inspector demand bribe इंदौर न्यूज labor inspector arrested Lokayukta caught labor inspector