भोपाल. लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को भोपाल (Bhopal) में रिश्वत लेते हुए एक सब इंस्पेक्टर को ट्रैप किया है। मिसरोद थाने के SI प्रकाश राजपूत ने थाने से जमानत देने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत 23 अगस्त को फरियादी मसूद अली ने लोकायुक्त (mp lokayukt) में की थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर प्रकाश राजपूत को 8500 रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया।
गौहर महल के पास एसआई दबोचा गया
एसआई ने फरियादी से कहा कि 10 हजार रुपए देने होंगे तभी जमानत मिलेगी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार सुबह मसूद ने राजपूत को वीआईपी रोड गौहर महल के पास रिश्वत देने के लिए बुलाया। जैसे ही मसूद ने रिश्वत की रकम लोकायुक्त ने आरोपी को दबोच लिया।