मुरैना में लोकायुक्त का छापा: 3 करोड़ का बंगला, अफसर के घर से 8 लाख कैश, सोना बरामद

author-image
एडिट
New Update
मुरैना में लोकायुक्त का छापा: 3 करोड़ का बंगला, अफसर के घर से 8 लाख कैश, सोना बरामद

मुरैना में बुधवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के अकाउंट अफसर संतोष शर्मा के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम ने अफसर के घर से 8 लाख कैश, सोने चांदी के जेवर बरामद किए हैं। अधिकारी का 3 करोड़ का एक बंगला भी मिला है। लोकायुक्त की टीमों ने अफसर के 3 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

करोड़ों रुपए का आसामी है संतोष शर्मा

1. लोकायुक्त को छापे के दौरान 8 लाख रुपए नगद संतोष शर्मा के बसंत विहार स्थित मकान से प्राप्त हुए हैं। 2. भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर प्राप्त हुए हैं। जेवर कितना है अभी लोकायुक्त ने स्पष्ट नहीं किया है। 3. बसंत विहार बिहार में दो मंजिला मकान है। जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ बताई जाती है। 4. नैनागढ़ रोड पर लड़के के नाम से न्यू होलेण्ड ट्रेक्टर की ऐजेंसी है। 5. तारागंज ग्वालियर में एक मकान है। 6. तीन कारें हैं। जिनमें केएस अल्टो, मारुति कियाज व मारुति रिट्ज है। 7. मुरैना में ही बैंक में एक लॉकर है। जिसे खुलवाया जा रहा है। 8. कई जमीनों व प्रापर्टियों के कागजात मिले हैं। इन कागजातों की जानकारी खंगाली जा रही है।

बैंक में लॉकर

लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी के नैनागढ़ स्थित ट्रैक्टर की एजेंसी और ग्वालियर तारागंज स्थित उसके मकान पर भी कार्रवाई की। छापे में अधिकारी के घर से 8 लाख का कैश 500-500 रूपए की गडि्डयों में मिला। अफसर के घर से 3 कार और तीन बाइक भी मिली है। इसके अलावा मुरैना के एक बैंक में अधिकारी का लॉकर मिला है। लोकायुक्त की टीम की कार्रवाई जारी है।

अधिकारी की ऊंची राजनीतिक पहुंच

मुरैना नगर निगम में लेखाधिकारी संतोष शर्मा ऊंची राजनीतिक पहुंच के कारण अभी तक बचा हुआ था। लेखाधिकारी पिछले 10 सालों से मुरैना में जमा हुआ है। इससे पहले वह कैलारस में CMO के पद पर पदस्थ था।