खरगोन में 25 लाख की लूट: BJP नेता के घर में दिनदहाड़े घुसे, गनपाइंट पर वारदात

author-image
एडिट
New Update
खरगोन में 25 लाख की लूट: BJP नेता के घर में दिनदहाड़े घुसे, गनपाइंट पर वारदात

खरगोन. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में पुलिस चौराहों पर खड़ी होकर बिना मास्क वालों के चालान बनाने में व्यस्त है। वहीं, दूसरी ओर चोर-लुटेरे आमजन ही नहीं नेताओं तक के घर में घुसकर लाखों की लूट कर रहे हैं। हथियारों और गनपॉइंट (Gunpoint) पर भीकनगांव (Bhikangaon) में लूट की दो बड़ी घटनाओं के बाद, अब बडवाह (Badwah) में बीजेपी नेता (BJP leader) के घर पर बंदूक की नोंक से बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है। जिसने न केवल लूट पीड़ित परिवार के बल्कि पुलिस महकमे के भी होश उड़ा दिए। वहीं, लुटेरे भी लूटकर मौके से भाग गए हैं। पीड़ित परिवार बड़े अनाज व्यापारी हैं और बीजेपी नेता भी। 



परिवार को बंधक बनाया : खरगोन जिले के बडवाह थाना क्षेत्र में बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि एरन, पत्नी और माँ को घर में बंधक बनाया। इसके बाद सोने के आभूषण और नगदी समेत लगभग 25 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित रवि ऐरन ने बताया कि बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर 4 लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस अलर्ट पर है। जगह-जगह पर नाकेबंदी की जा रही है। एसपी ने डॉग स्कॉट की मदद से जांच कराने की भी बात कही। 



पुलिस की कार्यशैली पर सवाल : पिछले कुछ महीनों में लूट की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अमूमन छोटे प्रकरणों के आरोपियों को पकड़कर वाहवाही लूटने वाली पुलिस बड़ी घटनाओं के आरोपियों तक पहुंच नहीं पा रही है। भीकनगांव में बंदूक की नोंक पर हुई लूट का कोई पता नहीं चला है। लाखो की लूट, हथियार बंध लुटेरों को कब पुलिस पकड़ पाएगी, यह सवाल हर बार सामने आता है। 


Bhikangaon Madhya Pradesh खरगोन में 25 लाख की लूट 25 lakh looted in Khargone गनपाइंट की दम पर लूट Badwah खरगोन BJP Leader Gunpoint बीजेपी नेता Khargone Loot मध्यप्रदेश बड़वाह भीकनगांव