महाकाल मंदिर: भस्मारती में फर्जी अनुमित से दर्शन करा रहे थे दर्शन, सत्कार समेत 6 गिरफ्तार

author-image
एडिट
New Update
महाकाल मंदिर: भस्मारती में फर्जी अनुमित से दर्शन करा रहे थे दर्शन, सत्कार समेत 6 गिरफ्तार

उज्जैन के महाकाल मंदिर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मियों द्वारा ही फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पैसे लेकर भस्म आरती में प्रवेश देने को लेकर मंदिर प्रशासन ने 6 लोगों पर FIR दर्ज की है। इनमें महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के पांच और एक सत्कार शाखा में तैनात कर्मचारी शामिल है। महाकाल थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पैसों के बदले आरती के दर्शन

यह मामला 2 अक्टूबर का है। बाहर से आए कुछ श्रद्धालु महाकाल मंदिर क्षेत्र की होटल विजय पैलेस में ठहरे हुए थे। मंदिर में आसानी से दर्शन कराने और भस्म आरती में शामिल कराने के लिए केएसएस कंपनी सुरक्षा कर्मी सुरेश राठौर से संपर्क किया। इन्होंने पैसा लेकर श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई। गौरतलब है कि यह कंपनी मंदिर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करती है। 

10 लोगों को दिया था टिकट 

भस्म आरती के लिए ऑफ लाइन परमिशन 10 लोगों को दी गई थी। प्रत्येक टिकट के बदले 800 से 1 हजार रुपए तक वसूले गए थे। इस मामले में कलेक्टर आशीषसिंह से शिकायत की गई थी। जांच में यह साफ हो गया था कि श्रद्धालुओं से मंदिर के काउंटर पर 200 रुपए जमा कराए गए, जबकि यात्रियों से अधिक राशि ली गई।

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh top news महाकाल मंदिर उज्जैन फर्जीवाड़ा धोखाधड़ी latest khabar
Advertisment