/sootr/media/post_banners/b18daa59e5e3daad3002dcb9f884369e49743f70d6e8d8c8363b9834de54c58b.png)
बुरहानपुर. जिले के नेपानगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां आरोपी समीर ने सोनू बनकर 18 साल की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसे लेकर फरार हो गया। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने दो दिन (सोमवार, मंगलवार) को नेपानगर में बंद बुलाकर प्रदर्शन किया। बुधवार को पुलिस ने हिंदू संगठनों को समझाइश देकर प्रदर्शन बंद करवाया। पुलिस ने बताया कि युवक और युवती को बरामद कर लिया गया है। युवती के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सोनू उर्फ समीर पहले से बलात्कार का आरोपी
बुरहानपुर जिला अधीक्षक (SP) राहुल कुमार ने बताया कि एक युवक लड़की को लेकर भाग गया था। जिसकी जांच के बाद सामने आया कि आरोपी समीर के खिलाफ पहले से ही 2018 में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का केस दर्ज है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि युवक लव जिहाद एक्सपर्ट है। वो हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसाता है और उन्हें लेकर फरार हो जाता है। इस घटना से पहले भी आरोपी के खिलाफ एक दुष्कर्म का केस दर्ज है।
घटना के विरोध में 2 दिन नेपानगर बंद
इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने दो दिन नेपानगर को बंद करने का ऐलान किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने रैली निकालकर घटना के विरोध में नारेबाजी की। पुलिस ने बुधवार को हिंदू संगठनों को समझाइश देकर प्रदर्शन बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 365 की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। युवती के बयानों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू संगठनों ने लव जिहाद की साजिश बताया
हिंदू जागरण मंच के अमित बरूड़े ने बताया कि आरोपी ने हिंदू बनकर साजिश के तहत युवती को प्रेमजाल में फंसाया है। हमारी मांग है कि युवती को अपने परिजनों के सुपुर्द किया जाए। युवती के पिता ने बताया कि लव जिहाद की साजिश के तहत आरोपी मेरी बेटी को लेकर फरार हो गया। जिसके विरोध में हम इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।