उज्जैन में लव जिहाद: दो बच्चों का बाप निषाद खान बना रिषभ, एक साल तक किया शोषण

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन में लव जिहाद: दो बच्चों का बाप निषाद खान बना रिषभ, एक साल तक किया शोषण

उज्जैन (ujjain) में मंगलवार को लव जिहाद का मामला सामने आया है। वीडी क्लॉथ मार्केट में काम करने वाली एक युवती ने थाने में आरोपी निषाद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि निषाद खान ने रिषभ बनकर दोस्ती। नजदीकियां बढ़ने पर उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण (rape) किया। इसके बाद आरोपी ने एक साल तक उसके साथ ज्यादती की।

दो बच्चों का बाप है आरोपी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी से क्लॉथ मार्केट में काम करने के दौरान दोस्ती बढ़ी। जब मैंने उसका आईडेंटी कार्ड देखा तो उसके मुस्लिम होने का पता चला। इसके साथ ही आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। और उसके दो बच्चे भी है।  

एडिड फेंकने की धमकी

पीड़िता ने बताया कि जब निषाद खान के खिलाफ शिकायत करने की बात कही तो वो एडिड फेंकने की धमकी देने लगा। इसके बाद युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है। वही, विश्व हिंदू परिषद के नेता बंटी ने बताया कि कई दिनों से आरोपी युवती को परेशान कर रहा था। उसे जान से मारने की धमकी देता था। जिसके बाद  युवती की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाने लेकर आए हैं। 

उज्जैन में लव जिहाद Ujjain Police love zihaad rape accuosed The Sootr vishav hindu parishad ujjain love jihaad rape