/sootr/media/post_banners/13f1cb5fc661ba49ebdf9e5de24f29e1e2c5c277100e988bc9aa35632b2a746e.png)
भिंड. युवक (Youth) ने अपने ही अपहरण (kidnapping) की रची साजिश (conspiracy), प्रेमिका (girlfriend) के खर्चे उठाने के लिए परिजनों से फिरौती (ransom) की मांग की। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर किया मामले का खुलासा। मध्यप्रदेश के गोहद (Gohad) पुलिस थाने में सुरेंद्र सिंह कुशवाह (Surendra Singh Kushwaha) ने 6 नवंबर को अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया था कि उसका बेटा संदीप (Sandeep) कुशवाहा घर से बिना बताए निकला था, जो वापस नहीं लौटा है।
क्या है, पूरा मामला
आठ नवम्बर को पीड़ित पिता के पास एक फ़ोन आया, जिसमें पिता को बताया गया कि उसका बेटा अपहरणकर्ताओं के पास है। बेटे की जान के बदले ढाई लाख रुपये की फिरौती मांगी। पीड़ित द्वारा अपहरण और फिरौती की बात सामने आते ही पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को जानकारी मिली कि किडनैप हुआ युवक ग्वालियर में है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने संदिप को ढूंढ लिया।
युवक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने खुद अपने अपहरण की साज़िश रची थी, उसका अपहरण नही हुआ था। वह अपनी मर्ज़ी से घर से गया था। उसे पैसों की ज़रूरत थी लेकिन घर से पैसे नहीं मिल रहे थे। जिस कारण उसने ऐसा कदम उठाया था। इस पूरे मामले का खुलासा होने पर, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया
पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक ने बताया कि गुड़गाँव की रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिससे मिलने के लिए और उसके खर्चे उठाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। उसने बहाना बनाकर घर वालों से पैसे मांगे पर नहीं मिले। इसलिए उसने यह कहानी रची।
आवाज बदलकर मांगी फिरौती
संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने फोन में वॉइस चेंजर ऐप डाउनलोड किया था। इस ऐप से आवाज बदल जाती है। उसने इसी ऐप की मदद से आवाज बदली, और पिता से फिरौती मांगी।