/sootr/media/post_banners/13e38e72638d2742b129f9e27f6c4710d878aff44988c525a2642fe989b9f361.jpeg)
इंदौर. एक तरफ जहां रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है। वहीं वॉर नहीं प्यार को तरजीह देते हुए रशियन गर्ल एक ही मुलाकात में रूस घूमने गए हिंदुस्तानी बॉय को दिल दे बैठी। फिर वाट्सअप पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ। वह मिलने भारत आ गई। वह यहां भारतीय संस्कृति से इतनी प्रभावित हुई कि माता-पिता को फोन कर कह दिया कि मैं हिंदुस्तानी लड़के से शादी कर रही हूं।
ऐसे हुआ प्यार: सप्तश्रृंगी नगर में रहने वाले ऋषि उर्फ सन्नी अमेरिका की एक नामी शिप कंपनी रॉयल कैरेबियन में शेफ हैं। दो साल पहले वे रूस घूमने गए थे, जहां वे स्थानीय युवती अलीना कराई को दिल हार गए। सेंट पीटर्सबर्ग में रहकर अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने वाली अलीना ऋषि से काफी प्रभावित हुई। सन्नी ने अपने हाथों से कुछ स्पेशल डिश बनाकर खिलाई, जो अलीना को बहुत पसंद आई। जब तक सन्नी रूस में रहे, तब तक दोनों की मुलाकात होती रही। बाद में फोन व वाट्सअप पर चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच में सन्नी का रूस जाना नहीं हुआ। दूसरी लहर खत्म होते ही अलीना मिलने हिंदुस्तान आ गई। इस बीच सन्नी भी छुट्टी पर घर पहुंच गए।
हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शादी की: अलीना को भारतीय संस्कृति, खान-पान और परिजन का व्यवहार बहुत भाया। उसने तय कर लिया कि वह सन्नी से ही शादी करेंगीं। तुरंत अपने परिवार को फोन किया और बता दिया कि वह सन्नी से शादी करने जा रही हैं। परिजन भी सहमत हो गए। सन्नी और अलीना ने अपर कलेक्टर राजेश राठौर के यहां हिंदू विवाह अधिनियम के तहत शादी का आवेदन किया। रूसी एम्बेसी से अनुमति आने के बाद राठौर ने शादी के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए।