प्रेमी जोड़े ने फंसी लगाने से पहले जारी किया वीडियो, साथ जलाने का किया अनुरोध

author-image
एडिट
New Update
प्रेमी जोड़े ने फंसी लगाने से पहले जारी किया वीडियो, साथ जलाने का किया अनुरोध

कमलेश शारदा, नीमच. जिले के डायली गांव में एक प्रेमी जोड़े (lovers couple) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। दोनों का शव जंगल में एक ही फंदे से लटका मिला है। फांसी लगाने से पहले उन्होंने गले में फंदा डालकर एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लड़की की उम्र 17 साल और लड़के की उम्र 20 साल बताई जा रही है। युवक और युवती एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी। इसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा।



पुलिस जांच कर रही: नीमच के रामपुरा (Rampura) थाना इलाके में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। मामले की सूचना पुलिस को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को नीचे उतरवाया और उनका पंचानमा बनवाया। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। प्रेमी युगल ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जो अब वायरल हो रहा है। दोनों 3 फरवरी से गायब थे। मृतक लड़की के परिजनों ने तो थाने पहुंचकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी और अपहरण की शंका लड़की के प्रेमी पर जताई थी। 



दोनों ने बताई अंतिम इच्छा: अपनी जान देने से पहले दोनों ने एक वीडियों भी बनाया, जिसमें वे परिवार वालों से उनके मरने के बाद आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करने की बात कह रहे हैं। दोनों ने इच्छा जताई कि दोनों का साथ में अंतिम संस्कार किया जाए।


Madhya Pradesh नीमच रामपुरा Neemuch rampura hanging आत्महत्या फाँसी मध्यप्रदेश प्रेमी जोड़े SUICIDE lovers couple