लुकाछुपी-2 शूटिंग: सड़क पर हुई विक्की और पहलवानों की लड़ाई, आवाज सुन लगी भीड़

author-image
एडिट
New Update
लुकाछुपी-2 शूटिंग: सड़क पर हुई विक्की और पहलवानों की लड़ाई, आवाज सुन लगी भीड़

कोरोना के कहर के बीच इंदौर में लुकाछुपी-2 की शूटिंग जारी है। आज शूटिंग शहर की अन्नपूर्णा चौपाटी पर भी हुई। चाट ठेलों की छोटी सी चौपाटी पर वि€क्की कौशल का झगड़ा चार पहलवानों से होता देख सड़क पर अचानक भीड़ हो गई। मारपीट इस कदर हुई कि लात-घूंसे चलाए गए।



विक्की और पहलवानों के बीच हुई झगड़ा: सीन करने में ढाई से तीन घंटे का व€क्त लग गया।  सारा अली खान सिर्फ आधे घंटे के लिए इस चौपाटी पर नजर आईं। लोग कार से आते-जाते वि€क्की को तेज आवाज लगाते गुजरते। सामने की आइसक्रीम और चाय की दुकान पर भीड़ लग गई।  क्रू वाले सड़क से गुजर रहे लोगों को कड़क आवाज में बोलते तो विक्की उन्हें शांत रहने की सीख दे देते।



शूटिंग में आगे का ये है प्लान: फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान को मिडिल क्लास फैमिली का बताया गया है। विक्की कौशल योगा टीचर और सारा अली खान टीचर की भूमिका में हैं। दोनों फिल्म में अपना खुद का घर खरीदने की कवायद करते भी नजर आने वाले हैं। स्नेहलतागंज इलाके में बन रही हाउसिंग बोर्ड की आवासीय इकाई में भी शूटिंग होगी। शूटिंग 25 और 26 जनवरी मांडव-महेश्वर के लिए तय की गई है। इसके पहले उज्जैन में शूटिंग होगी। 


विक्की और पहलवान shooting लुकाछुपी-2 शूटिंग indore shooting luka chuppi 2 Vicky fight wrestlers vicky kaushal