INDORE : सीनियर्स अननेचुरल सेक्स करने के लिए कहते थे, पैरों में कंडोम पहनना पड़ता था; जूनियर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : सीनियर्स अननेचुरल सेक्स करने के लिए कहते थे, पैरों में कंडोम पहनना पड़ता था; जूनियर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे

INDORE. इंदौर के MGM मेडिकल कॉलेज हुई रैगिंग के केस ने तूल पकड़ लिया है। कुछ जूनियर्स ने बिना नाम के दिल्ली एंटी रैगिंग कमेटी को शिकायत की। इसके बाद आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ने आपात बैठक की और पुलिस में अज्ञात सीनियर्स छात्रों के खिलाफ एफआईआर करा दी। इस मामले में संयोगितागंज पुलिस ने जब कुछ जूनियरों के बयान लिए तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं।



जूनियर्स ने किए चौंकाने वाले खुलासे



जूनियर्स ने बताया कि रैगिंग के नाम पर कई सीनियर्स जूनियर से कहते थे कि वे अपने साथी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करें। जहां रैगिंग होती थी वहां उन्हें पैरों में कंडोम पहनकर चलने के लिए कहा जाता था। रैगिंग वाली जगह पर उन्हें व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजकर बुलाया जाता था। रैगिंग कॉलेज परिसर, होस्टल में नहीं होकर निजी फ्लैट पर होती थी, जहां सीनियर्स रहते थे।



जूनियर्स से क्या-क्या कराते थे सीनियर्स




  • जूनियर को अपने मोजे उलटे करके मोबाइल नंबर लिखने के लिए बोलते थे, इन नंबरों पर मैसेज करके दूसरे जूनियरों को भी रैगिंग के लिए बुलाया जाता था।


  • दो जूनियरों को साथ में खड़ा करके एक-दूसरे को थप्पड़ मारने के लिए बोलते थे। थप्पड़ भी इतना तेज कि आवाज दूर तक आनी चाहिए।

  • रोज शेविंग करके कॉलेज आने के लिए कहते थे। सीनियर्स का नाम और पता पूछते थे,गलत होने पर मारते थे।

  • जूनियर्स से बैच की लड़कियों पर अश्लील कमेंट करने के लिए कहते थे।

  • कॉलेज खत्म होने के बाद फ्लैट पर आने के लिए बोलते थे, सीनियर्स देर रात तक परेशान करते थे।



  • जूनियर्स ने पुलिस को दिखाए व्हाट्सएप चैट और मैसेज



    कुछ जूनियर छात्रों ने पुलिस को सीनियर्स के भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज और चैट दिखाए हैं। इसमें लोकेशन भी है जो फ्लैट पर बुलाने के लिए जूनियर्स को भेजी जाती थी। पुलिस करीब 200 जूनियर छात्रों के बयान लेगी। टीआई तहजीब काजी ने बताया कि सभी की जांच हो रही है, बयान लिए जा रहे हैं, इसके बाद नामजद आरोपी बनाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि पुलिस को पूरी जानकारी दे दी है और एफआईआर करा दी गई है।


    MGM Medical College Indore News इंदौर मध्यप्रदेश की खबरें MP रैगिंग मध्यप्रदेश MP News इंदौर की खबरें सीनियर्स पर आरोप जूनियर्स के चौंकाने वाले खुलासे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैगिंग केस एमजीएम मेडिकल कॉलेज Seniors juniors Shocking revelations Ragging MGM Medical College Ragging Case Indore