Bhopal. डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते दिखाने के बाद लगातार इसपर लोगों की आपत्ति देखने को मिल रही है। अब कांग्रेस समर्थक वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची महाराज का एक विवादित बयान भी सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि जो भी इस तरह की पिक्चर बनाने वाले का सिर काटकर लाता है तो उसे 20 लाख रुपए दूंगा। साथ ही अपने आश्रम की पूरी संपदा दे दूंगा। मिर्ची बाबा पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर भी हैं।
'काली' के पोस्टर पर क्या बोले मिर्ची ?
मिर्ची बाबा ने कहा, 'पोस्टर में जिस तरह से काली मां का फोटो बनाया गया है, वो अपमानजनक है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कुछ पिक्चर ऐसी बनाई जा रही है, जिसमें हमारे हिंदू धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। इसको मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं आज भारतवर्ष में एक घोषणा करता हूं कि ऐसी पिक्चर बनाने वालों का दिन-दोपहर कोई सिर काटकर लाता है तो 20 लाख रुपए मैं अपने आश्रम की ओर से दूंगा क्योंकि ऐसे राक्षस बिना सिर काटे मानेंगे नहीं। इन राक्षसों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर से बहुत बड़ी साजिश के तहत हमारे धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। हमारी मान बिंदुओं पर ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं। इसलिए सिर काटकर कोई भी लाता है तो 20 लाख रुपए दूंगा। इनके सिर काटने पड़ेंगे।'
कानून पूरी ताकत से काम कहां करता है?
मिर्ची बाबा ने कहा कि कानूनी कार्रवाई हर जगह की जा रही है। आवेदन दिए जा रहे हैं। लेकिन कानून पूरी ताकत से काम कहां कर रहा है। पूरी ताकत से कानून को काम करना चाहिए और इन्हें सजा देना चाहिए। इसलिए फिर कह रहा हूं कि इनके सिर काटकर जो लाएगा उसे अपने आश्रम की पूरी संपदा दे दूंगा।
लगातार हो रहा पोस्टर का विरोध
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर लगातार विवाद भड़का हुआ है। कालीचरण महाराज और सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी मां काली के पोस्टर पर दुख जताया। इधर फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई पर MP में 2 FIR भी दर्ज की गई हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया जा चुका है।