जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, बोले-ग्वालियर की पनौती बीजेपी में चली गई, पंचायत मंत्री का पलटवार बताया कोहिनूर

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
 जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर साधा निशाना, बोले-ग्वालियर की पनौती बीजेपी में चली गई, पंचायत मंत्री का पलटवार बताया कोहिनूर

Bhopal. कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेसी नेताओं का हमला जारी है। वे लगातार कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर हैं। कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सिंधिया को पनौती बताते हुए कहा कि उनके बीजेपी में जाते ही ग्वालियर में 57 साल बाद कांग्रेस का मेयर बन गया। जयवर्धन सिंह ने कहा, ग्वालियर की पनौती बीजेपी में चली गई है। चंबल में बीजेपी का ग्राफ लगातार गिर रहा है और कांग्रेस मजबूत हो रही है। दूसरी ओर पंचायत मंत्री बृजेंद्र सिंह सिसौदिया ने पलटवार करते हुए सिंधिया को कोहिनूर बताया है।



कांग्रेस के महापौर और पार्षदों का सम्मान



जयवर्धन सिंह भोपाल में कांग्रेस के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, मुरैना में कांग्रेस मेयर बनाने में कामयाब रही है। सम्मेलन में मेयर्स और 4-5 बार से लगातार पार्षदों का सम्मान हुआ। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी लीडर्स और कार्यकर्ताओं से 2023 में होने वाले विधानसभा को लेकर भी चर्चा की।



PM मोदी पर की कमलनाथ बोले ने टिप्पणी



पूर्व सीएम और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति बचाने की चुनौती है और इसी संस्कृति की रक्षा के लिए 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा।  आज समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। 'महाकाल लोक' के लोकार्पण के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कमलनाथ ने कहा, इनकी आदत ही इवेंट मैनेजमेंट की है। बच्चा किसी के यहां होता है और मिठाई ये बांटते हैं। 



सज्जन वर्मा का विवादित बयान



पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने एक कदम आगे निकलते हुए विवादित बयान देते हुए कहा, इंदिरा गांधी ने गोलियां खाईं, राजीव गांधी को बम से उड़ा दिया, नरेंद्र मोदी बताएं कि उनके वंश में ऐसा कोई बलिदानी है। 



कांग्रेस को जिताने का लिया संकल्प



जबलपुर मेयर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जब तक कमलनाथ दोबारा सीएम नहीं बनते चैन से नहीं बैठूंगा। रीवा महापौर ने कहा कि इस बार रीवा से कांग्रेस की सरकार बनेगी। ग्वालियर मेयर शोभा सिकरवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाएंगे। छिंदवाड़ा मेयर विक्रम अहाके ने कहा कि मैं सबसे कम उम्र का उम्मीदवार होने के साथ ही सबसे गरीब प्रत्याशी था। 18 साल बाद छिंदवाड़ा में कांग्रेस का महापौर बना।



इन नेताओं की रही मौजूदगी



राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित नगरीय निकाय सम्मेलन में सुरेश पचौरी, जयवर्धन सिंह, कांतिलाल भूरिया, सांसद राजमणि पटेल, सुधांशु त्रिपाठी, मप्र कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, सीपी मित्तल, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।



पंचायत मंत्री सिसौदिया का पलटवार



विधायक जयवर्धन सिंह की सिंधिया पर टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सिंधिया समर्थक और प्रदेश के पंचायत मंत्री बृजेंद्र सिंह सिसौदिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोहिनूर हीरा हैं। कांग्रेस पार्टी ने उनकी कदर नहीं जानीं। प्रधानमंत्री मोदी जौहरी हैं जिन्होंने हीरे की परख की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आज ये स्थिति है कि हीरा और पनौती में फर्क नहीं पता है। कांग्रेस गर्त में जा रही है। जो हीरा है वही रहेगा चाहे कांग्रेस में था तब भी हीरा था आज बीजेपी में है तब भी हीरा है। क्षेत्र की जनता के लिए  सिंधिया कोहिनूर हीरे से कम नहीं है।


Bhopal News MLA Jaivardhan Singh Jaivardhan targeted Jyotiraditya Congress attack on Jyotiraditya Scindia भोपाल न्यूज विधायक जयवर्धन सिंह जयवर्धन सिंह का सिंधिया पर  निशाना जयवर्धन सिंह ने सिंधिया को बताया पनौती