छतरपुर में भेष बदलकर लोकसेवा केंद्र पहुंचे विधायक राजेश प्रजापति, सच्चाई देखकर रह गए दंग, नहीं लिया आवेदन, इधर-उधर भटकाते रहे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छतरपुर में भेष बदलकर लोकसेवा केंद्र पहुंचे विधायक राजेश प्रजापति, सच्चाई देखकर रह गए दंग, नहीं लिया आवेदन, इधर-उधर भटकाते रहे

Chhatarpur. कई बार जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में अधिकारियों का जनता के प्रति कैसा रवैया है यह जानने के लिए गुपचप तरीके से पहुंचते है अथवा भेष बदलकर हकीकत जानने पहुंचते हैं जहां उन्हें कड़वी सच्चाई से रुबरू होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला छतरपुर जिले में आया है जहां बीजेपी विधायक भेष बदलकर सरकारी पहुंचे और हकीकत देख आश्चर्यचकित रह गए। वह ऐसे रूप में गए उन्हें कोई पहचान नहीं पाया, जहां उन्होंने शिकायत को सही पाया। 



आधे घंटे तक गिड़गिड़ाते रहे 



दरअसल चंदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति को शिकायत मिली थी कि लवकुशनगर तहसील में बने लोकसेवा केंद्र में उनकी विधानसभा के लोगों के कामों के लिये दो महीने से बहाना बनाकर भगा दिया जाता है। इसी शिकायत की हकीकत जानने विधायक निकल पड़े। हकीकत जानने वह लोकसेवा केंद्र के काउंटर में जाकर नामातंरण का आवेदन दिया तो लोकसेवा केंद्र ने बहाना शुरू कर दिया। आधे घंटे तक विधायक लोकसेवा केंद्र में गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया था। । इस दौरान विधायक के साथ के लोग इसका वीडियो बनाते रहे। केंद्र पर पदस्थ कर्मचारी उन्हें इधर-उधर भटकाते रहे, उनका आवेदन तक नहीं लिया।  विधायक ने तत्काल तहसीलदार को लोकसेवा केन्द्र को ठीक से संचालित न होने की बात की और फिर कलेक्टर से मिलकर लोकसेवा केंद्र का ठेका निरस्त करने की बात कही। 



 जनता की शिकायत को सही पाया



यहां उन्होंने आम नागरिक बनकर अपना काम करवाना चाहा, करीब आधा घंटे भटकने के बाद भी उनका काम नहीं हुआ। विधायक अपना काम करवाने के लिए लोक सेवा केंद्र में भटकते रहे। इस दौरान विधायक के साथ के लोग इसका वीडियो बनाते रहे। केंद्र पर पदस्थ कर्मचारी उन्हें इधर-उधर भटकाते रहे, उन्होंने आवेदन तक नहीं लिया।  विधायक ने चेहरे को गमछे से ढंक लिया था, जिससे कोई भी कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं पाया। उन्हें जो शिकायत मिल रही थी, मौके पर वैसी ही स्थिति मिली। विधायक आधे घंटे तक काउंटर पर खड़े रहे। यहां आम लोगों की तरह उनका भी काम नहीं हुआ। विधायक ने मौके से ही तहसीलदार अनिल सलैया को फोन लगाया और अव्यवस्था से अवगत करवाया। विधायक राजेश प्रजापति को शिकायत मिली थी कि लवकुश नगर तहसील में बने लोकसेवा केंद्र में लोगों के काम नहीं हो रहे हैं। यहां पदस्थ कर्मचारी बहाना बनाकर लोगों को भगा देते हैं। इसकी हकीकत जानने के लिए विधायक पुराने कपड़े पहनकर केंद्र पर पहुंच गए। विधायक ने चेहरे को गमछे से ढंक लिया था, जिससे कोई भी कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं पाया। उन्हें जो शिकायत मिल रही थी, मौके पर वैसी ही स्थिति मिली। विधायक आधे घंटे तक काउंटर पर खड़े रहे। यहां आम लोगों की तरह उनका भी काम नहीं हुआ।



दो महीने से नहीं हुआ बंटवारा-नामांतरण



जानकारी के अनुसार विधायक प्रजापति ने कहा कि लवकुश नगर के लोक सेवा केंद्र में अधिकारी, किसानों और आम जनता के कामों को ठीक से नहीं कर रहे हैं। मुझे मौके पर पहुंच कर भी इस बात का एहसास हुआ। मुझे भी कर्मचारियों ने आधे घंटे तक काउंटर पर खड़ा रखा। इस केंद्र पर पिछले दो महीने से बंटवारा-नामांतरण संबंधित कोई काम हुआ है। काम नहीं होने से लोग यहां आवेदन देने भी नहीं आ रहे हैं। लोक सेवा केंद्र लोगों की सेवा के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां काम नहीं हो रहा। संबंधित मामले में छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर से बात करूंगा, इस केंद्र पर कार्रवाई की मांग भी करूंगा।


MLA Rajesh Prajapati छतरपुर न्यूज लोकसेवा केंद्र में जनता परेशान भेष बदलकर विधायक गए लोकसेवा केंद्र Chhatarpur News Public Service Center Chhatarpur विधायक राजेश प्रजापति