MLA रामबाई ने दुख मिटाने किया डांस, जेल में बंद पति को याद कर गाया गाना

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MLA रामबाई ने दुख मिटाने किया डांस, जेल में बंद पति को याद कर गाया गाना

दमोह. यहां के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस बार मौका था होली मिलन समारोह का जहां रामबाई ने जमकर डांस किया। इस मौके पर रामबाई ने गाना गाकर जेल में बंद अपने पति को याद किया और फिर डांस कर अपने गम को भुलाने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा कि डांस से दुख-दर्द दूर होता है। इसके बाद अन्य महिलाएं भी उनके साथ डांस में शामिल हो गई। 



रोज TV के सामने करती हूं डांस-रामबाई: विधायक बटियागढ़ ब्लॉक के फुटेरा गांव में होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंची थी। इस मौके पर रामबाई ने कहा कि पुरुष तो घर और बाहर सभी जगह खूब एन्जॉय करते हैं, लेकिन हमें कम ही मौके मिलते हैं। पहले से ज्यादा आजादी मिली है, लेकिन अभी और आजाद होने की जरूरत है। हम सब मिलकर यहीं डांस करेंगे। मैं तो रोज योगा के बाद TV के सामने डांस करती हूं। समारोह में विधायक ने फाग गीत गाते हुए कहा कि हम फाग नहीं, अपने मन की पीड़ा गा रहे हैं। फिर रामबाई ने 'चुन-चुन खइयो मांस रे... दो नैना मत खाइयो... मोहे पिया मिलन की आस रे...' गाकर अपना दर्द भी जाहिर कर दिया। 



हत्या मामले में जेल में बंद है विधायक पति: विधायक रामबाई के पति हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में जेल में बंद है। विधायक पति गोविंद, उनके देवर चंदू सिंह और परिवार के कई अन्य लोग इस मामले में जेल में बंद है। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।


बसपा विधायक damoh Devendra Chaurasia ceremony Fog song देवेन्द्र चौरसिया होली मिलन समारोह फॉग गीत RAMBAI BSP MLA PATHARIA दमोह रामबाई