चित्रकूट में प्रचार के लिए पहुंचे MLA संजय पाठक, बोले- विकास यानी BJP सरकार

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
चित्रकूट में प्रचार के लिए पहुंचे MLA संजय पाठक, बोले- विकास यानी BJP सरकार

चित्रकूट. उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने के लिए तमाम पार्टियों में जोर आजमाइश चल रही है। मध्यप्रदेश के नेता भी जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। 24 फरवरी को कटनी विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने चित्रकूट में जनसंपर्क किया। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद के समर्थन में कई जगहों पर घर-घर जाकर प्रचार किया। विधायक पाठक ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ही विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी। विकास का मतलब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। विधायक पाठक ने कर्वी समेत अनेक स्थानों पर मतदाताओं के घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।



ब्राह्मणों में लोकप्रिय पाठक: गौरतलब है कि दिसंबर माह चित्रकूट में आयोजित हिंदू एकता महाकुंभ के प्रधान सेवक रहे संजय पाठक ब्राह्मणों में काफी लोकप्रिय हैं। यही कारण है हाईकमान ने उन पर विश्वास करते हुए चित्रकूट में उनको उतारा है। पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में देश प्रदेश विकास की गंगा बहा रही है। पाठक ने बेड़ी पुलिया के पास आयोजित जनसभा में हिस्सा लिया। शाम को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कामदगिरि की परिक्रमा कर जीत का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर आनंद शुक्ला, सुभाष डोली शर्मा, आनंद पटेल, रामसागर चतुर्वेदी, सुपर्ण दुबे सहित अनेक लोग मौजूद थे।


mp leader BJP SANJAY PATHAK बीजेपी यूपी इलेक्शन CAMPAIGNING Chitrakoot चित्रकूट up election MLA Sanjay Pathak संजय पाठक