/sootr/media/post_banners/b0db387256313de1e18ba85975b357a923de2dd5c88f1544af5cc5f5d28207c1.jpeg)
इंद्रपाल सिंह, NARMADAPURAM. मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के नर्मदापुरम कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नर्मदापुरम विधायक सीतासरन शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। सीतासरन शर्मा 2 सितंबर को जनता के साथ विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक कार्यालय में धरना देंगे। सत्ताधारी सरकार के विधायक के धरने देने वाली बात से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है।
अति कर रहे हैं डीजीएम-सीतासरन शर्मा
विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने एक सिस्टम बनाया है। डीजीएम अति कर रहे हैं और जबरदस्ती टैम्परिंग के केस बनाते हैं। विधायक शर्मा ने कहा कि मुझे बहुत से लोगों ने शिकायत की है और मुझे भी शक है। डीजीएम अपने साथ जिन लोगों को लेकर जाते हैं वे मीटर में तार फंसाकर लोगों को इनवॉल्व कर रहे हैं। इन्होंने ये भ्रष्टाचार का नया सिस्टम बना लिया है।
'जनता बार-बार शिकायत कर रही, इसलिए देना पड़ रहा धरना'
विधायक सीतासरन शर्मा ने कहा कि हमने कई बार जीएम से शिकायत की। वे एक प्रकरण को वे दिखवा लेते हैं लेकिन बाद में 6-7 प्रकरण बना देते हैं। जनता की बार-बार शिकायत मिलने के बाद जनता के साथ ही धरना देना पड़ रहा है।