वल्लभ भवन के 100 चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हुआ विधायक का काम

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update

वल्लभ भवन के 100 चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हुआ विधायक का काम

Bhopal. कांग्रेस विधायक संजय यादव का दर्द एक अफसर को लिखे पत्र में फूट पड़ा। बरगी विधायक संजय यादव ने राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को पत्र लिखा, जिसमें बरगी को तहसील बनाने का मामला था। विधायक यादव के पत्र में पीड़ा थी और नाराजगी भी। संजय यादव ने पत्र में लिखा कि मेरा आपसे हाथ जोड़कर, पैर पड़कर निवेदन है। पिछले तीन सालों से मैं मंत्रालय में 100 बार आपके कार्यालय के चक्कर लगा चुका हूं।




— TheSootr (@TheSootr) April 23, 2022



विपक्ष का विधायक होना पाप है



विधायक संजय यादव ने कहा कि अब तो मुझे वल्लभ भवन के प्यून भी पहचानने लगे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने इस संबंध में अपनी सहमति जता दी है। विभाग तीन बार बरगी को तहसील बनाने के दावे-आपत्ती की अधिसूचना जारी कर चुका है। इसके बाद भी बरगी को अब तक तहसील घोषित नहीं किया गया है। विभागीय मंत्री भी इस बारे में तीन बार बोल चुके हैं। विधानसभा में भी कई बार सवाल लगाकर बरगी को तहसील बनाने का मुदृा उठाया है। यादव ने आगे लिखा कि क्या विपक्ष का विधायक होना पाप हो गया है। 

 

विधायक ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांगा समय



यदि तहसील घोषित नहीं करना तो मना कर दें, फिर जैसी आपकी मर्जी। विधायक यादव ने द सूत्र से बात करने हुए बताया कि सीएम खुद इस मामले को कैबिनेट में लाने की बात कह चुके हैं लेकिन प्रमुख सचिव इसको टाल रहे हैं। मैं वल्लभ भवन के चक्कर पर चक्कर काट रहा हूं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। संजय यादव ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है।

 


bargi विधायक Chief Minister letter वल्लभ भवन MLA मनीष रस्तोगी Vallabh Bhawan manish rastogi SHIVRAJ SINGH CHOUHAN शिवराज सिंह चौहान पत्र राजस्व विभाग Madhya Pradesh Revenue Department तहसील Tehsil संजय यादव Sanjay Yadav बरगी