UMARIYA. बांधवाधीश (Bandhwadish) के मंदिर (Temple) में आने-जाने पर प्रतिबंध (Ban) के बाद रीवा रियासत के युवराज और विधायक दिव्यराज सिंह (MLA Divyaraj Singh) धरने पर बैठ गए हैं...दिव्यराज सिंह मंदिर में दर्शन और पूजा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ गुरूवार शाम से धरने पर बैठे हुए हैं... दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन और जिला प्रशासन ने क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild Elephant) के मूवमेंट की वजह से मंदिर में दर्शन और आने जाने पर रोक लगाई है...शाम से धरने पर बैठे विधायक को समझाने कलेक्टर-एसपी (Collector-SP) भी मौके पर पहुंचे...लेकिन विधायक ने अधिकारियों से कहा की कि जब तक गेट नहीं खुल जाता धरना जारी रहेगा...चाहे हाथियों के हटने में एक साल ही क्यों ना लग जाए...विधायक ने हाथ जोड़कर प्रशासनिक अधिकारियों को बेरंग लौटा दिया....आपको बता दें की बांधवाधीश मंदिर श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए साल में एक ही दिन जन्माष्टमी के दिन खोला जाता था...जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते थे...