Morena: सोशल मीडिया पर जुआरियों का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल, जांच शुरू

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Morena: सोशल मीडिया पर जुआरियों का वीडियो वायरल, पुलिस पर उठे सवाल, जांच शुरू

Morena. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। पोरसा थाना क्षेत्र में त्रिपाल लगाकार हार जीत का दांव लगाया जा रहा है। जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग बोल रहे हैं कि हमारे भी पैसे लगा दो। जुए के फड़ के वीडियो पर पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस पड़ताल में ये वीडियो भिंड जिले का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों ने पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने, पुलिस को गुमराह और बदनाम करने की नीयत से वीडियो वायरल किया है।



अज्ञात व्यक्ति ने बनाया वीडियो



जुआ, शराब, सट्टा सहित शहर और गांव में पनपने वाले संगठित अपराध पर पुलिस शिकंजा कसने का दावा करती रहती है। लेकिन पुलिस के दावे की पोल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने खोल दी है। बताया गया है कि यह वीडियो पोरसा थाना क्षेत्र के कुकथरी और सींगपुरा गांव के बीच बीहड़ में दो दिन पूर्व लगे जुआ के फड़ का है। जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बनाया और उसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।



पुलिस छापे से पहले ही मिल जाती है जानकारी



वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग इसे देखकर पोरसा थाना पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि यह जुआ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा। जिनके कुछ पुलिस कर्मचारियों से संपर्क हैं, इसलिए अधिकारियों के दबिश देने से पहले ही जुआरियों को जानकारी मिल जाती है। जिससे ये लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से भाग निकलते हैं। ये लोग इतने शातिर दिमाग के होते हैं कि 2-3 दिन में अपना ठिकाना बदल लेते हैं।



अशांति फैलाने वीडियो वायरल



इस मामले पर पोरसा थाना प्रभारी रामपाल जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुछ असामाजिक तत्वों ने पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने और पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए भिंड जिले के वीडियो को पोरसा क्षेत्र का बताकर वायरल किया है। इससे पुलिस की छवि धूमिल होने के साथ बदनामी भी हुई है। ऐसे असामाजिक तत्व की तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Morena News मुरैना न्यूज पंचायत चुनाव Mp news in hindi Panchayat chunav मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी मुरैना पुलिस morena gambling video gamlers video goes viral morena police मुरैना जुआ वीडियो जुआरियों का वीडियो वायरल