MP: 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा आज से, दसवीं के साढ़े 4 हजार छात्र सिर्फ 4 जिलों से

author-image
एडिट
New Update
MP: 10वीं-12वीं की विशेष परीक्षा आज से, दसवीं के साढ़े 4 हजार छात्र सिर्फ 4 जिलों से

भोपाल. मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर यानी सोमवार से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षा इस साल के परीक्षा नतीजों से नाखुश छात्रों के लिए है। इसमें कुल 18 लाख छात्रों से 14 हजार ही छात्र शामिल हो रहे हैं। 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक और 12वीं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी। खास बात ये है कि 10वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे 9 हजार छात्रों में से मुरैना, भिंड, सतना और ग्वालियर से ही साढ़े 4 हजार छात्र बैठ रहे हैं, जबकि भोपाल और इंदौर के 700 में छात्र हैं।

इस साल 10वीं के 10 लाख, 12वीं के 7 लाख स्टूडेंट्स थे

इस साल 10वीं में करीब 10 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह 12वीं में भिंड और इंदौर में सबसे ज्यादा करीब 600 छात्र शामिल हो रहे हैं, जबकि 5 हजार में से बाकी प्रदेशभर के हैं। 12वीं की परीक्षा में करीब 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

एडमिट कार्ड पोर्टल से मिलेगा

मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि दोनों का समय सुबह 9 बजे से 12बजे तक रहेगा। दोनों परीक्षाएं एक साथ होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर अपना प्रवेश पत्र ले सकेंगे। नियमित एवं प्राइवेट छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम उन्हें आवंटित केंद्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही होंगी। मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध है।

शर्त के कारण बच्चे नहीं बैठ रहे

कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हुई थी। 10वीं और 12वीं में सभी बच्चों को पास कर दिया गया। ऐसे में कानूनी झमेले से बचने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने रिजल्ट से नाखुश छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का ऑप्शन दिया। इसमें रखी एक शर्त के कारण ज्यादातर बच्चों ने इससे दूरी बना ली है। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को फॉर्मूला से बनी मार्कशीट नहीं दी जाएगी। परीक्षा देने से बच्चों को रिजल्ट खराब होने की आशंका है। इस कारण से छात्रों ने इससे दूरी बनाई।

इसलिए विशेष परीक्षा

नई प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा के रेग्युलर स्टूडेंट्स के लिए अर्धवार्षिक (Half Yearly) और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है। इन परीक्षाओं में उपस्थित ना रहने वाले स्टूडेंट्स को 33% अंक देकर पास किया गया। वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी 33% मार्क्स देकर पास किया गया। इस रिजल्ट से नाखुश छात्रों को दोबारा परीक्षा देने के लिए विकल्प दिया गया था।

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश The Sootr 12वीं बोर्ड 10वीं starts 10th 12th board special examे 6 September स्पेशल परीक्षा