/sootr/media/post_banners/24deeac4fbcf0b6c6a1fcca7415c82c97e2ea90c3a2622d47e6e6e4f16854447.jpeg)
इंदौर. स्पा सेंटर (spa center) में संचालित देह व्यापार (Prostitution) के खुलासे के बाद BJP की नींद उड़ गई है। स्पा सेंटर से पकड़ाए गए तीन युवक BJP से जुड़े हैं। तीनों वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) के करीबी बताए जा रहे हैं और उनके साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं। इंदौर (Indore) के विजयनगर स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चल रहा था। इंदौर और थाईलैंड की 10 लड़कियों के साथ 8 लड़के पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इनमें 3 लड़के खंडवा से है, जो बीजेपी के खालवा मंडल में युवा मोर्चा पदाधिकारी है। पकड़े गए लड़कों में वरूण यादव, विवेक नामदेव व अशोक सिंगला शामिल थे। वरूण यादव युवा मोर्चा खालवा मंडल में उपाध्यक्ष और विवेक नामदेव महामंत्री के पद पर है। वहीं अशोक सिंगला बीजेपी का कार्यकर्ता है।
यह है पूरा मामला : इंदौर के विजयनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने गुरुवार को छापा मारकर देह व्यापार का रैकेट पकड़ा था। इसमें स्थानीय और विदेशी लड़कियों के साथ पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तीन युवक खंडवा जिले के होने की बात सामने आई थी। तीनों युवक भाजपा से जुड़े होने से इंटरनेट मीडिया पर मंत्री शाह के साथ इन युवकों के फोटो और कमेंट्स खूब वायरल हो रहे है।
बीजेपी करेगी कार्रवाई : बीजेपी जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि इस घटना में जो भी पार्टी पदाधिकारी शामिल है, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने अभी केवल जिला कार्यकारिणी घोषित की है। आरोपित युवकों की नियुक्ति के संबंध में मंत्री विजय शाह से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने मांगा वन मंत्री का इस्तीफा : इस मामले के बाद अब कांग्रेस (Congress) हमलावर हो गई है। कांग्रेस के नेता सोशल मीडिया पर भाजपा को घेर रहे हैं। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट किया कि इस स्पा सेंटर को भी बीजेपी नेताओ के संरक्षण की बात सामने आ रही है। कांग्रेस की मांग है कि इस खुलासे के बाद वन मंत्री इस्तीफा दें। कांग्रेस का आरोप है कि इस मामले को दबाने व छिपाने के लिये ही बीजेपी जानबूझकर इंदौर -भोपाल में बीजेपी नेता जावेद हबीब के मामले को उछाल रही है। सलूजा ने कहा कि प्रदेश के इंदौर में विजय नगर के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट में पकड़ाए तीन आरोपियों का कनेक्शन बीजेपी से सामने आया है। तीनो युवक वरुण यादव , विवेक नामदेव व अशोक सिंगला भाजयुमो के खालवा मंडल के पदाधिकारी और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह इस के बेहद करीबी है।