कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक 5 साल के बच्चे की कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्ति हुई है। बच्चे का नाम गजेंद्र मरकाम है। उसके पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। हालांकि, गजेंद्र को 18 साल की उम्र पूरी होने पर ही नौकरी मिलेगी। तब तक उसे बाकायदा सैलरी मिलेगी। इस दौरान गजेंद्र अपनी पढ़ाई पूरी करेगा।
अपॉइंटमेंट दिए जाने के दौरान जब एसपी ने बच्चे से पूछा कि पुलिस की नौकरी करोगे तो बच्चे ने हां कहते हुए हाथ जोड़े, तब वहीं खड़ी मां की आंख से आंसू छलक उठे। उन्होंने कहा कि बोली में बच्चे को तैयार करने में किसी प्रकार की कसर नहीं रहने दूंगी।
पिता का 5 साल पहले निधन: बच्चे के पिता की 2017 में पुलिस में नौकरी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अब उनके 5 साल के बच्चे को अनुकंपा नियुक्ति मिली है। 22 फरवरी को एसपी सुनील कुमार जैन ने नियुक्ति पत्र देकर बच्चे की पुलिस लाइन में पदस्थापना की। यह मप्र पुलिस का सबसे नन्हा बाल आरक्षक बन गया है।
पुलिस का मानवीय चेहरा: जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल ड्राइवर श्याम सिंह मरकाम (निवासी- कुहिया छपारा तहसील, लखनादौन, सिवनी) की 23 फरवरी 2017 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद पत्नी सविता मरकाम ने अपने 5 वर्षीय बेटे गजेंद्र मरकाम को पुलिस की नौकरी दिलाने की ठानी। नरसिंहपुर में पद खाली ना होने पर कटनी में पदस्थापना के निर्देश प्राप्त हुए। इस पर 22 फरवरी को एसपी सुनील कुमार जैन ने मां की मौजूदगी में 5 वर्ष के बच्चे को बाल कॉन्स्टेबल के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का पत्र सौंपा।