MP: लोकायुक्त में एक साल में 6277 शिकायतें, 50 से ज्यादा क्लास वन अफसरों पर एफआईआर दर्ज

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP: लोकायुक्त में एक साल में 6277 शिकायतें, 50 से ज्यादा क्लास वन अफसरों पर एफआईआर दर्ज

BHOPAL. प्रदेश (Madhya Pradesh) में आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक साल में लोकायुक्त को 6277 शिकायतें मिली हैं। इनमें चार सौ से ज्यादा के खिलाफ एफआईआर दर्ज ( FIR registered) की गई है। इनमें डेढ़ सौ से ज्यादा क्लास वन अधिकारी (forest officer) शामिल हैं जिनमें आईएएस, आईपीएस,कलेक्टर,निगम कमिश्नर जैसे आला अफसरों का भी नाम है। भ्रष्टाचार निकाय चुनाव में भी बड़ा मुद्दा बना है। 



वीडियो देखें





इन अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज 




  • हिमांशु सिंह — कमिश्नर,नगर निगम, छिंदवाड़ा


  • राकेश श्रीवास्तव — पूर्व डायरेक्टर,मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

  • पुष्कर सिंह — एमडी,मप्र लघु वनोपज संघ

  • ओपी सोनी — अपर आयुक्त,नगर निगम भोपाल

  • अंशुल गुप्ता — डायरेक्टर,उद्योग,स्मार्ट सिटी

  • शशिभूषण सिंह — कलेक्टर,कटनी

  • गौरव राजपूत — आईपीएस

  • फैज अहमद किदवई — आईएएस

  • अखिलेश खंडेलवाल — अध्यक्ष,नगर पालिका,होशंगाबाद

  • कलेक्टर एवं एसडीओ — शहडोल

  • धीरेंद्र शुक्ला — ओएसडी,उच्च शिक्षा

  • राजकुमार वर्मा — सीईओ,जिला पंचायत हरदा

  • प्रतिभा पाल — कमिश्नर,नगर निगम,इंदौर

  • संजय तिवारी — उपायुक्त,आबकारी,इंदौर

  • राधेश्याम जुलानिया — पूर्व आईएएस

  • विवेक पोरवाल — पूर्व एमडी,एमपीएसआईडीसी

  • चंद्रशेखर — उपायुक्त,नगर निगम,इंदौर

  • प्रदीप नीखरा — पूर्व प्रभारी एमडी, अपैक्स

  • वेदप्रकाश — कलेक्टर,नरसिंहपुर

  • बीएस जामौद — संचालक,पंचायत एवं ग्रामीण

  • इच्छित गढ़पाले — तत्कालीन कमिश्नर,नगर निगम,छिंदवाड़ा



  • कांग्रेस ने बनाया मुद्दा 



    इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव प्रचार उफान है। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बड़ा मुद्दा बना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी हर बैठकों में और सभाओं में इस मुदृे को उठा रहे हैं। कमलनाथ कहते हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अब व्यवस्था बन गई है। बिना लिए दिए कोई काम ही नहीं हो रहा है। 



    विधानसभा सत्र में बनेगा मुद्दा  



    प्रदेश में छोटे-छोटे कर्मचारियों के यहां लोकायुक्त छापे में मिल रही करोड़ों की संपत्ति भी प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार के जाल को दिखा रही है। कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा के आने वाले शीतकालीन सत्र में उठाएगी। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह कहते हैं कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। 



    सीएम का पलटवार



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार बढ़ने के आरोप को खारिज किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं वे पकड़ में भी आ रहे हैं। बीजेपी सरकार में ही उनको बेनकाब किया जा रहा है। सरकार छापे भी डलवा रही है बुलडोजर भी चला रही है।


    कलेक्टर ips भ्रष्टाचार आईएएस collector IAS एफआईआर दर्ज corruption Forest Officer Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Corporation Commissioner निगम कमिश्नर FIR registered वन अधिकारी आईपीएस