ब्लैकमेलिंग ने ली जान: ASI ने तंग आकर खाया था जहर, 10 दिन इलाज के बाद मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ब्लैकमेलिंग ने ली जान: ASI ने तंग आकर खाया था जहर, 10 दिन इलाज के बाद मौत

राजगढ़. यहां के ASI राजेंद्र मालवीय ने महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर खा लिया था। भोपाल में उनका 10 दिन तक इलाज चला। 28 जनवरी को उनकी मौत हो गई। राजेंद्र को गाने का बहुत शौक था। उनका VIDEO सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें वे मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा... गाते नजर आ रहे हैं। 



मशहूर बैंड वाले के बेटे थे: नरसिंहगढ़ में बारेलाल बैंड मशहूर है, ASI राजेंद्र उन्हीं बैंड मालिक बारेलाल मालवीय के बेटे थे। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही पिता बारेलाल का निधन हो गया। पिता की मौत के बाद 1995 में उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया। पिछले डेढ़ साल से राजेंद्र करनवास थाने में पदस्थ थे। ASI के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी (21), भावेश (12) और जयस (10)।



ऐसे महिला के संपर्क में आए: दोस्तों की मानें तो नरसिंहगढ़ के रहने वाले राजेंद्र की पहचान कुछ समय पहले राजगढ़ में उन्हीं के गांव की रहने वाली गीता से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद महिला ने राजेंद्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे परेशान राजेंद्र ने 12 जनवरी को दोपहर साढ़े 3 बजे करनवास की एक होटल में खाना खाने के दौरान जहर की दो गोली खा ली। तबीयत बिगड़ने पर होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रैफर कर दिया गया था। भोपाल के निजी अस्पताल में 10 दिन तक चले इलाज के बाद उन्हें LBS में भर्ती किया गया। दोनों किडनी खराब हो जाने के कारण राजेंद्र की मौत हो गई।



पुलिस का सख्त एक्शन: पुलिस ने की मानें तो नरसिंहगढ़ की रहने वाली गीता की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ASI ने जहर खाया था। करनवास पुलिस ने गीता के खिलाफ धारा 384 के तहत केस दर्ज किया था। ASI की मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाते हुए महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।


ब्लैकमेलिंग ASI Rajendra Malviya love affair Rajgarh प्रेम संबंध MP Police मध्य प्रदेश पुलिस Bhopal राजगढ़ गायक Singer blackmail एएसआई राजेंद्र मालवीय भोपाल