एसिड पीड़ित नहीं रही: 54 दिन संघर्ष के बाद मौत, आखिरी अपील- किसी को मत छोड़ना

author-image
एडिट
New Update
एसिड पीड़ित नहीं रही: 54 दिन संघर्ष के बाद मौत, आखिरी अपील- किसी को मत छोड़ना

ग्वालियर. यहां के डबरा में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। महिला को एसिड पिलाया गया था। महिला ने जिंदगी और मौत के बीच 54 दिन संघर्ष करने के बाद 19 अगस्त को दिल्ली में दम तोड़ दिया। मौत से चंद घंटे पहले महिला ने सोशल मीडिया पर अपना आखिरी वीडियो शेयर किया। इसमें शशि जाटव बोली- मुझे मेरे पति, सास, ननद और जेठ-जेठानी ने तेजाब पिलाया था। किसी को मत छोड़ना। वीडियो बनाने के करीब 4 घंटे बाद शशि की मौत हो गई। गुरुवार रात परिजन शव लेकर घाटीगांव पहुंचे, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस भी इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सारे अंग खराब हो गए थे

शशि को उसके पति ने सिर्फ 3 लाख रुपए के लिए एसिड पिला दिया था। तेजाब ने उसके पेट में सभी अंगों को डैमेज कर दिया था। पीड़ित के भाई योगेश के मुताबिक, डॉक्टर लगातार इलाज कर उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे। कहीं से मदद नहीं मिली तो हमने जमीन बेचकर उसके इलाज में पैसा लगाया। 18 अगस्त की रात से अचानक उसे खून की उल्टी होने लगीं और 19 को उसने दम तोड़ दिया। 

4 महीने पहले हुई थी शादी

ग्वालियर के घाटीगांव सिमरिया निवासी 22 साल की शशि जाटव की शादी 17 अप्रैल 2021 को डबरा के रामगढ़ निवासी वीरेंद्र कुमार जाटव के साथ हुई थी। जानकारी के मुताबिक, शशि के मायके वालों ने शादी में 10 लाख खर्च किए थे। वीरेंद्र को नई कार खरीदनी थी, जिसमें 3 लाख रुपए कम पड़ रहे थे। उसने पत्नी को मायके से तीन लाख रुपए लाने के लिए कहा। 27 जून की रात उससे फिर 3 लाख रुपए के लिए कहा गया। इस बार मना करने पर वीरेंद्र ने शशि को जबरन एसिड पिला दिया।

शशि को तुरंत ग्वालियर में भर्ती कराया, लेकिन हालत बेहद खराब होने पर उसे दिल्ली रैफर किया गया। डबरा सिटी थाने में पुलिस ने सिर्फ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया था। दिल्ली में शशि ने SDM के सामने बयान में पति के द्वारा एसिड पिलाने की बात कही थी। 

मध्यप्रदेश MP The Sootr आरोपी DEAD मौत Dabra डबरा acid victim shashi jatav Video Appeal culprits एसिड पीड़ित शशि यादव वीडियो अपील