उपलब्धि: MP के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव HC जज बनेंगे, SC कॉलेजियम की मंजूरी

author-image
एडिट
New Update
उपलब्धि: MP के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव HC जज बनेंगे, SC कॉलेजियम की मंजूरी

भोपाल. मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता (Advocate General) पुरुषेंद्र कुमार कौरव हाईकोर्ट (High Court) में जज बनेंगे। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जजों के कॉलेजियम ने कौरव के जज बनाए जाने को मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दस्तखत होते ही नियुक्ति हो जाएगी।

दो बार महाधिवक्ता बनाए गए

सुप्रीम कोर्ट में वकील और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के कानूनी सलाहकारों में शामिल रहे कौरव 2020 में दूसरी बार मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता बनाए गए थे। इससे पहले बीजेपी सरकार में जून 2017 से लेकर दिसंबर 2018 तक महाधिवक्ता रहे थे। 2018 में कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी को दूसरी बार महाधिवक्ता बनाया गया। पुरुषेंद्र के बीजेपी और संघ से करीबी रिश्ते माने जाते हैं।

सुप्रीम कोर्ट मंजूरी Madhya Pradesh महाधिवक्ता Purushendra Kaurav कॉलेजियम High Court मध्यप्रदेश हाईकोर्ट to be appointed Judge The Sootr मध्यप्रदेश Advocate General J&J पुरुषेंद्र कौरव