आगर मालवा के जवान अरुण का अंतिम संस्कार, कलेक्टर-SP समेत कई ने दी श्रद्धांजलि

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आगर मालवा के जवान अरुण का अंतिम संस्कार, कलेक्टर-SP समेत कई ने दी श्रद्धांजलि

विरम पुरी गोस्वामी, Agar-Malwa. जिले के कानड़ में रहने वाले सेना के वीर सपूत अरुण शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया। 18 अप्रैल को हुए अंतिम संस्कार में कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश कुमार सगर समेत आर्मी के जवानों में अरुण को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। अरुण के भाई शिवशक्ति शर्मा ने मुखाग्नि दी। शिवशक्ति एयरफोर्स में पदस्थ हैं।



अफसरों ने अरुण के पिता मनोहर शर्मा को सांत्वना दी और हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। साथ ही मनोहर के दोनों बेटों को देशसेवा में समर्पित करने के फैसले को साहसिक और प्रेरणादायी बताया। अरुण शर्मा 2015 में ही सेना में शामिल हुए थे और 4 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। 



arun



कल ही गांव पहुंची थी पार्थिव देह



परिवार की मनोस्थिति देखते हुए पार्थिव शरीर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ ले जाया गया और फिर सुबह 6 बजे कानड़ की कृषि उपज मंडी लाया गया। यहां आम लोगों के साथ ही अरुण के पिता मनोहर शर्मा, कलेक्टर, एसपी और अन्य प्रशानिक अधिकारियों द्वारा जवान को श्रद्धांजलि दी गई।


आगर मालवा कलेक्टर श्रद्धांजलि एसपी Tribute collector agar malwa आर्मी जवान आईपीएस राकेश कुमार सगर आईएएस अवधेश शर्मा SP जवान अरुण शर्मा Army Soldiers IPS Rakesh Kumar Sagar IAS Avadhesh Sharma Last Rite अंतिम संस्कार Jawan Arun Sharma